Explore

Search

October 15, 2025 1:43 pm

IND vs BAN Weather Report: एंटीगा के मौसम ने किया है ये इशारा; क्या टूट जाएगी भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा। एंटीगा में दोनों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। हालांकि, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

गौरतब हो कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से कभी नहीं हारी है। साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने डकवर्थ लुईस के तहत 5 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, एंटीगा में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के मैच पर भारी बारिश का साया है। मैच के समय गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभवाना है।

लड़कों को भी जान लेना चाहिए: ‘लड़कियों को ऑर्गेज्म आने में कितना समय लगता है’, ये बात दुनिया जान गई है….

IND vs BAN, टी20 वर्ल्ड कप 2024: मौसम का पूर्वानुमान :-
  • लोकल टाइम 10:00 AM (7:30 PM भारतीय समायनुसार) – 46% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 11:00 AM (8:30 PM भारतीय समायनुसार) – 51% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 12:00 PM (9:30 PM भारतीय समायनुसार) – 47% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 1:00 PM (10:30 PM भारतीय समायनुसार) – 32% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 2:00 PM (11:30 PM भारतीय समायनुसार) – 32% बारिश की संभावना
  • लोकल टाइम 3:00 PM (7:30 PM भारतीय समायनुसार) – 36% बारिश की संभावना
रद्द हुआ मैच तो क्या होगा भारत का

सुपर-8 के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश के चलते भारत और बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में भारत तीन अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा। भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर