आज के समय में युवा काफी समझदार हो गए हैं. पहले शादी-ब्याह करने से पहले लड़का-लड़की एक-दूसरे से मिलते भी नहीं थे. भारत में तो कई कपल शादी के बाद एक-दूसरे का चेहरा देखते थे. लेकिन अब समय बदल रहा है. अब लोगों के अंदर अवेयरनेस आ रही है. उन्हें ये समझ आ गया है कि अगर कपल के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं है तो शादी बोझ बन जाती है. इस वजह से वो शादी करने से पहले एक-दूसरे को अच्छे से समझ लेना चाहते हैं.
जर्मनी के रहने वाले एडवर्ड और सोफी ने भी शादी से पहले एक-दूसरे के साथ अपनी कम्पैटिब्लिटी टेस्ट करने का फैसला किया. इसके लिए दोनों ने साइकिल से विश्व भ्रमण का फैसला किया. इस तरह के मुश्किल भ्रमण में इन्हें इस बात का अहसास हो जाएगा कि जिंदगी में आने वाली मश्किलों में ये शादी के बाद कैसे साथ रह पाएंगे. अपने इस वर्ल्ड टूर के तहत कपल जयपुर पहुंचा, जहां दोनों ने कई जगहों को एन्जॉय किया.
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
जयपुर का ऐसा रहा अनुभव
एडवर्ड और सोफी ने अभी तक सोलह देशों का भ्रमण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने ग्यारह हजार किलोमीटर साइक्लिंग की है. कपल ने बताया कि उन्हें कई देशों में मुसीबतों का सामना करना पड़ा. लेकिन भारत में उनका अनुभव अच्छा रहा. जयपुर में उन्होंने चार दिन बिताए. इस दौरान उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया. साथ ही कई टूरिस्ट्स प्लेस देखने गए. अब नेपाल के रास्ते वो वापस जर्मनी जायेंगे, जहां दोनों शादी एक बंधन में बंध जाएंगे.
पसंद आई लोकल ज्वेलरी
अपने चार दिनों के जयपुर स्टे में कपल ने जमकर शॉपिंग की है. उन्होंने बताया कि उन्हें कुंदन मीनाकारी के गहने काफी पसंद आए. अपनी शादी के लिए उन्होंने ये गहने खरीद लिए हैं. अब शादी के बाद दोनों एक बार फिर से जयपुर आएंगे. यहां की मेहमाननवाजी उन्हें काफी पसंद आ गई है.