भरतपुर- शहर के अनाह गेट बजरिया स्थित मॉडल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य धनेश चंद गुप्ता ने ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो अरविंद वर्मा व ओमप्रकाश आजाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल मदेरणा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मेवाराम कटारा, राजेंद्र भूषण व प्रशांत उपमन मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाकुंभ थीम सॉन्ग पर नृत्य, नुक्कड़ नाटक, योगासन रहा। “स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी कला और राष्ट्र प्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के रोल प्ले के माध्यम से उनके बलिदानों को जीवंत किया और देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर वर्गीस डेनियल ने तिरंगे की शान हमेशा बनाए रखने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम देशभक्ति एवं कर्तव्य के प्रति जागरूकता के रंग में रंगा हुआ था। कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य शीला जैन ने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे सशक्त भारत की पहचान है। उन्होंने छात्रों को प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन यशस्वी कटारा ने किया। कार्यक्रम की तैयारी सीमा तिवारी, खुशबू सहगल, शालिनी चतुर्वेदी, सोनम अग्रवाल, विमल बघेल की टीम ने की। वहीं बैठक व्यवस्था और अनुशासन की जिम्मेदारी दीपक खण्डेलवाल, योगेश बघेल ने संभाली। इस अवसर समस्त शिक्षकगण, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।
