Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 4:59 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

500साल का भगवान राम का वनवास समाप्त हुआ, अब राम घर आये -मुख्य सचेतक गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जालोर, 23 जनवरी 2024.  गर्ग समाज द्वारा मलकेश्वर बस्ती स्थित गर्ग आश्रम में राम मंदिर प्राण प्रतिस्ठा महोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक (केबिनेट मंत्री दर्जा ) जोगेश्वर गर्ग ने समाज बंधुओ को सम्बोधित करते हुई कहा कि 500साल से इंतजार था वह आज ख़त्म हुआ आज भगवान राम का वनवास ख़त्म हुआ, अब राम घर आये है ये हमारे लिए ख़ुशी का दिन है लेकिन ये एक युद्ध ख़त्म हुआ है  हमें पुरे भारत में रामराज्य लाना है व भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है उन्होंने कहा कि ये रामराज्य का आज  शिलान्यास हुआ है ये हमारे लिए शुरुआत हुई है हमें भारत में रामराज्य लाना है ये पुरे भारतवासियो का कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि पर विवादित ढांचे को गिराने में कारसेवको कि महत्वपूर्ण भागीदारी रही है उनमे से महिला टोली कि भागीदारी महत्वपूर्ण दी. गर्ग समाज के भागीरथ गर्ग ने बताया  कि जालोर विधायक  जोगेश्वर गर्ग के राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक बनने पर पहली बार जालोर गर्ग आश्रम में आने पर समाज द्वारा साफा, माला एवं श्री राम कि मूर्ति भेट कर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर अजय कुमार गुप्ता, नाथू सोलंकी, मिश्रीलाल बागरेचा, गोपीलाल गर्ग देता, जगजीवन गर्ग, राजू गर्ग, नोपाराम गर्ग, मदन लाल गर्ग, पारस जालोरी, जीतेन्द्र गर्ग, सुभाष गर्ग,सावलाराम गर्ग,  मादाराम गर्ग, दिनेश गर्ग देलदरी , अर्जुन सिंह सिंधल, सुरेश सुंदेशा, मुकेश वैष्नव, मनीष बागरेचा, मोहन गर्ग, चंद्र प्रकाश गर्ग, अमृत लाल बागरेचा, कृष्ण कुमार भागली, कमलेश बागरेचा, राकेश गर्ग समाज बंधू एवं मलकेश्वर बस्ती के लोग उपस्थित थे.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर