जयपुर में घर के लिए रिंग रोड के प्रोजेक्ट सबसे पसंदीदा बने हुए हैं। हाल ही में जेडीए (जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी) की ओर से कोविड के बाद दो आवासीय योजना गोविंद विहार और अटल विहार योजना को लॉन्च किया गया है। दोनों में से तुलना करें तो गोविंदपुरा रोपाड़ा मे.
जेडीए की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोन-10 गोविंदपुरा रोपाड़ा (रिंग रोड के नजदीक) बसाई जा रही गोविंद विहार योजना में पिछले 9 दिन (25 दिसंबर से 2 जनवरी तक) कुल 10 हजार 168 से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिया। यानी इस योजना के लिए हर रोज औसतन 1130 आवेदन आ रहे हैं। इस योजना में जेडीए ईडब्ल्यूएस (34), एलआईजी (55), एमआईजी ‘बी’ (48) और एचआईजी (65) के कुल 202 प्लाट आवंटित करेगा। यहां अब तक कुल भूखंडों की संख्या की तुलना में 50 गुना से ज्यादा आवेदन आ चुके है।
18 हजार रुपए है आरक्षित दर
गोविंद विहार योजना के लिए जेडीए ने आरक्षित दर 18 हजार रुपए निर्धारित की है। इस योजना से खातीपुरा स्टेशन की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। जबकि मेन आगरा रोड पर बगराना (रिंग रोड स्टार्टिंग पॉइंट) से करीब 6.5 किलोमीटर दूर है। इस योजना से कुछ दूरी पर ही नई हेरिटेज सिटी बसाई जा रही है।
गोविंद विहार योजना के भूखंडों की दरें इस प्रकार है
अटल विहार में 12 हजार 400 से ज्यादा आवेदन
कालवाड़-जोबनेर रोड पर सुशांत सिटी के पास बसाई जा रही जेडीए की योजना अटल विहार में भी भूखंड की संख्या से 44 गुना ज्यादा आवेदन अब तक आ चुके हैं। इस योजना के लिए जेडीए ने 18 दिसंबर से आवेदन मांगने शुरू किए थे, जिसके लिए अब तक 12 हजार 403 आवेदन आ चुके हैं। यानी इस योजना में हर रोज औसतन 775 आवेदन जेडीए में आ रहे हैं। जेडीए इस योजना में ईडब्ल्यूएस (43), एलआईजी (99), एमआईजी ‘अ’ (11), एमआईजी ‘बी’ (96) और एचआईजी (35) के कुल 284 प्लॉट आवंटित करेगा।
अटल विहार योजना के भूखंडों की दरें
1 हजार रुपए है आवेदन शुल्क
जेडीए ने इन दोनों ही योजनाओं में आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए (नॉन रिफंडेबल) निर्धारित किया है। इससे पहले साल 2012 तक आवासीय योजना के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए था, जिसे साल 2012 के बाद बढ़ाकर 500 रुपए किया था। योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। इसके लिए जेडीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अथवा ई-मित्र पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।