Explore

Search

November 25, 2025 11:18 am

ताइवान को भेज दी 3 लाख सीक्रेट फाइल! जिनपिंग की नाक के नीचे बैठकर इस महिला ने कर दिया खेल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चीन की एक महिला जासूस ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नाक के नीचे बैठकर 3 लाख सीक्रेट फाइल गायब कर दी है. खुलासा होते ही चीन में हड़कंप मच गया है. सैन्य अधिकारियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों को डर है कि इन फाइलों को कहीं ताइवान तो नहीं भेज दिया गया है. महिला का ताइवान कनेक्शन सामने आया है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक झांग सरनेम की ये महिला बीजिंग स्थित मंत्रालय में काम कर रही थी. काम के दौरान ही एक डिवाइस उसके पास से मिला है, जिसके बाद उसकी जांच की गई. जांच के दौरान अधिकारी तब चकित रह गए, जब उसे 3 लाख सीक्रेट फाइलों के गायब होने की जानकारी मिली.

Tips to Conceive: फर्टिलिटी में होगा सुधार…….’जल्दी करना चाहती हैं कंसीव तो डाइट में शामिल करें ये फल……

स्कैन कर वी-चैट से भेजा

चीन के अधिकारियों का कहना है कि उक्त महिला ने सबसे पहले उन अधिकारियों से संपर्क किया, जिन्हें चीन की खुफिया जानकारी चाहिए थी. इसके बाद महिला अधिकारी ने उन डॉक्यूमेंट्स को अपने कब्जे में लिया, जिसे बाहर नहीं भेजा जा सकता था. अधिकारी ने इन डॉक्यूमेंट्स को पहले स्कैन किया और फिर उसे वी-चैट के जरिए भेजना शुरू किया.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला अधिकारी ने अब तक 3 लाख डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर विदेश भेज दिया है. इसके बदले अधिकारी को कितने पैसे मिले हैं, इसकी जानकारी चीन की सरकार जुटा रही है.

महिला की कैसे हुई गिरफ्तारी?

चीनी अधिकारियों का कहना है कि महिला अधिकारी ने अपने कुर्सी पर एक डिवाइस लगा रखा था, जिसके जरिए सीक्रेट मीटिंग को शूट किया जा रहा था. यह डिवाइस बुधवार को नीचे गिर गया, जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी सतर्क हो गए.

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्पेशल विभाग को तलब कर पूरे मामले को सौंप दिया. जब स्पेशल विभाग ने इसकी जांच शुरू कि तो उसे जासूसी के बारे में जानकारी मिली. चीन में लगातार जासूसी के केस में बढ़ोतरी देखी गई है.

चीन में जासूसी को गंभीर श्रेणी का अपराध माना जाता है. जासूस का आरोप सिद्ध होने पर शख्स को फांसी की सजा दी जाती है. महिला के खिलाफ भी जासूस का केस दर्ज कर चीन में ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर