घटना मंगलवार रात की है। मामला कोटा के अनंतपुरा इलाके का है। जहां आज सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बहरहाल पुलिस के सामने परिजन आत्महत्या का कारण मोबाइल से रोकना बता रहे है। लेकिन पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के क्या कारण रहे, पुलिस हर एंगल से जांच कर रहीं है।
पुलिस के सामने यह हैंगिंग केस है। जिसमें स्कूली छात्रा ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है। ऐसे केस आमतौर पर कम आते है। इसलिए पुलिस की ओर से केस को लेकर गंभीरता बरती जा रहीं है। पुलिस ने बताया कि मृतका 14 वर्षीय अर्चना बरडा बस्ती की रहने वाली थी। पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
बता दें कि कोटा में स्टूडेंट्स के आए दिन सुसाइड के मामले सामने आते है। इस साल अब तक दस कोचिंग स्टूडेंट ने कोटा में आत्महत्या की है। लेकिन स्कूली छात्रा की आत्महत्या का यह पहला मामला है।