Explore

Search
Close this search box.

Search

June 16, 2024 3:14 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

11 यात्री घायल! ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण हादसा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हादसे के बाद से ट्रोला चालक फरार

घायलों में चार यात्री अहमदाबाद गुजरात के, तीन दिल्ली के और एक-एक गाजियाबाद तथा मथुरा का है। वाहन चालक ऋषिकेश का रहने वाला है। एक यात्री कहां से है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। ट्रोला का जो चालक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद से ट्रोला चालक फरार है।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को कीर्तिनगर के श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूमो का आगे का हिस्सा अंदर धंस गया।

Read More : – Char Dham Yatra: 31 मई तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई बंद; श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ..

पहले भी हादसे में घायल हुए हैं लोग

हर साल चारधाम यात्रा के समय यहां कई हादसे होते हैं। इस बार भी जब यात्रा शुरू हुई, उसी दिन हरियाणा के यात्रियों की गाड़ी पर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर आ गिरा था जिसमें सभी चारों यात्री घायल हो गए थे। इसके बाद गंगोत्री हाईवे पर 18 यात्रियों की ट्रेवल गाड़ी का ब्रेक फेल होने से आठ श्रद्धालुओं को चोट लगी थी। इसके बाद यमुनोत्री हाईवे पर हादसा हुआ था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर