Explore

Search

February 24, 2025 5:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

10% उछला शेयर का भाव…….’5 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बने शेयर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पेनी स्टॉक गुजरात टूलरूम में रॉकेट सी तेजी आई है। गुजरात टूलरूम के शेयर मंगलवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 2.24 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर दिए हैं। गुजरात टूलरूम के शेयर मंगलवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 310 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है कंपनी

गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom) अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने मार्च 2023 में स्टॉक स्प्लिट किया। गुजरात टूलरूम ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में अपने निवेशकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया है। गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने हर शेयर पर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7.68 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1.70 रुपये है।

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा……

5 साल में शेयरों में 3600% से ज्यादा का उछाल

गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom) के शेयरों में पिछले 5 साल में 3633 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 3 साल में इस छोटी कंपनी के शेयर 1078 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अगर पिछले 10 साल की बात करें तो बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में 3100 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक हफ्ते में गुजरात टूलरूम के शेयरों में 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 22 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 13 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर