Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 9:44 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

1 सप्ताह जमकर बारिश, बांधों के गेट खुले……..’राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. बुधवार को भी जयपुर, सीकर, नागौर, जोधपुर, कोटा सहित आधा दर्जन जिलों में बारिश हुई. जयपुर में बुधवार दोपहर करीब दो बजे के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में बीते 24 घंटों के दौरान 34 एमएम से ज्यादा यानी करीब डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है.

इन जिलों में हुई बारिश

जोधपुर के कुछ इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई. इसके अलावा कोटा में भी भारी बारिश का असर रहा. चित्तौड़गढ़ में सुबह तेज धूप और उमस के बाद दोपहर को बारिश हुई. सीकर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 मिनट तक बूंदाबांदी का दौर तक चला. अलवर के थानागाजी, घाटा और नारायणपुर इलाकों में भी दोपहर को करीब डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई.

पानी की आवक बढ़ने से बांधो के गेट खोले

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कालीसिंध नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से प्रशासन ने कोटा के पास बने नवनेरा बैराज के 14 गेट खोलकर यहां से 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा. कोटा बैराज का भी एक गेट खोलकर 2517 क्यूसेक और पांचना बांध से 437 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

इसके अलावा बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक धीमी हो गई है. बांध में बीते 24 घंटों में महज दो सेमी पानी की आवक हुई है. बुधवार रात तक बांध का जलस्तर 315.37 आरएलमीटर दर्ज किया. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है.

आप पिंक सिटी घुमने जा रहे है क्या? जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल और उनके महत्व

कहां कितना तापमान

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर में 37.3 डिग्री, चूरू में 36.9 डिग्री, फलौदी में 36.8 डिग्री, अजमेर में 34 डिग्री और कोटा में 33.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री जयपुर और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.

एक सप्ताह मानसून रहेगा सक्रिय

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले एक सप्ताह मानसून रहेगा. अभी उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफलाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. इसलिए आज भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती हैं.

इसके अलावा दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25- 26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने ने की प्रबल संभावना है.

वहीं जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होगी. 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर