Explore

Search

February 8, 2025 3:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश के 02 एडीजी राष्ट्रपति पुलिस पदक व 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

(पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारी रिटायर्डएएसपी कान सिंह भाटी,  एएसपी वेदप्रकाश, मांगी लालराठौड, डीएसपी अनिल कुमार रेवाडिया, इंस्पेक्टर गुरजिन्द्रसिंह, गोपाल लाल जांगिड राम प्रसाद शर्मा कम्पनी कमाण्डरहवा सिंह, एसआई सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एएसआई बाबू लालजाट, कल्याण सहाय शर्मा, पप्पू कुमावत, कांस्टेबल 261 छगनाराम, रामदेव एवं सेवानिवृत्त कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार)

   जयपुर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान के राज्यपाल श्री हरीभाऊ किसनराव बागडे प्रदेश के दो अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर पुलिस अधिकारियों श्री सचिन मित्तल एवं श्री एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे।

    इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के 15 अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को भी पुलिस पदक से नवाज़ा जाएगा। पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में आयोजित एट होम कार्यक्रम में पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक

विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक श्री सचिन मित्तल एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर श्री एस. सेंगाथिर को राज्यपाल श्री हरीभाऊ बागडे द्वारा पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

पूर्व संध्या पर 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित

एडीजी (कार्मिक) श्री सचिन मित्तल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर उदयपुर जिले में सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 15 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

     एडीजी श्री मित्तल ने बताया कि इनमें रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कान सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार अजमेर श्री वेदप्रकाश बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीगल सैल जोधपुर श्री मांगी लाल राठौड, उप अधीक्षक पुलिस, दूरसंचार उदयपुर श्री अनिल कुमार रेवाडिया, पुलिस निरीक्षक एमटी पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल, बीकानेर श्री गुरजिन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला-झुन्झुनूं श्री गोपाल लाल जांगिड, कम्पनी कमाण्डर महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ श्री हवा सिंह एवं पुलिस निरीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी श्री राम प्रसाद शर्मा शामिल है।

     श्री मित्तल ने बताया कि इसी प्रकार उप निरीक्षक पुलिस, मुख्यमंत्री सुरक्षा, जयपुर श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सहायक उप निरीक्षक जिला विशेष शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला-जयपुर ग्रामीण श्री बाबू लाल जाट, सहायक उप निरीक्षक, जिला विशेष शाखा, दक्षिण जयपुर श्री कल्याण सहाय शर्मा, सहायक उप निरीक्षक, सीआईडी एसएसबी, राजस्थान जयपुर श्री पप्पू कुमावत,  कांस्टेबल 261 प्रथम बटालियन, आरएसी, जोधपुर श्री छगनाराम, कांस्टेबल 383 एसओजी यूनिट अजमेर श्री रामदेव एवं कांस्टेबल 234, एमबीसी खेरवाडा, उदयपुर हाल सेवानिवृत्त श्री नरेन्द्र कुमार को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर