बांदीकुई। युवा गुर्जर महासभा राजस्थान के बांदीकुई तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश लांगड़ी के नेतृत्व में पदाधिकारीयो ने विधायक भागचंद टाकड़ा को ज्ञापन दिया जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय आभानेरी बांदीकुई के नाम को गुर्जर शिरोमणि स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम किये जाने की मांग रखी, साथ ही लीलोज बालाजी मंदिर की चार दीवारी के लिए विधायक भागचंद सैनी के द्वारा पांच लाख रुपए की राशि की घोषणा किए जाने पर उनका धन्यवाद और आभार भी व्यक्त किया इस दौरान प्रदेश महामंत्री मक्खन गुर्जर लीलोज, तहसील महामंत्री अशोक चौधरी, तहसील कानून सलाहकार एडवोकेट अशोक पोसवाल, गौरव चौधरी, अंशुल गुर्जर, राकेश माल समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Author: Ghanshyam Prajapat
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप