Explore

Search

February 4, 2025 9:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘आपको नहीं पता मैं कैसे…….’बैंक अकाउंट सीज, 3 घरों में लगी दीमक, ममता कुलकर्णी ने रोया अपना दुखड़ा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाडे़ महामंडलेश्नर के पद से हटने के बाद कई बाद एक इंटरव्यू में कई ऐसे चौंकाने वाले बयान दिए, जिसपर आपको हंसी भी आएगी और आप भी चौंक भी जाएंगे. उन्होंने बागेश्वरधाम सरकार और बाबा रामदेव की आलोचनाओं को जवाब दिया. साथ ही उन्होंने उन खबरों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए दिए. उन्होंने कहा कि उनके पास 1 करोड़ रुपए नहीं और उल्टा 2 लाख रुपए का उधार लिए और गुरु दक्षिणा दी.

ममता कुलकर्णी ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा सरकार ने उनके बैंक अकाउंट को सीज कर दिए हैं. वह लंबे समय से आर्थिक संकटर से जूझ रही हैं. यहां तक उनका घर भी बहुत ज्यादा बेकार हो गया है. उसमें दीमक लग गए हैं. उन्होंने कहा,”10 करोड़ रुपए तो भूल ही जाइए, मेरे पास एक करोड़ भी नहीं है. आपको नहीं पता मैं कैसे गुजारा कर रही हूं. मेरे पास पैसे नहीं है.”

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

ममता कुलकर्णी के 3 अपार्टमेंट्स हैं

ममता कुलकर्णी ने कहा, “पिछले 23 सालों से बंद रहने की वजह से 3 अपार्टमेंट टूटे-फूटे पड़े हैं. उनमें दीमक लग गई हैं. मैं आपको नहीं बता सकती की मैं किस तरह से गुजारा कर रही हूं.” बता दें, राम 31 जनवरी को किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने सार्वजनिक रूप से ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाने की घोषणा की.

अजय दास ने की थी ममता कुलकर्णी की आलोचना

अजय दास ने अपने बयान में ममता कुलकर्णी की नियुक्ति की प्रक्रिया की आलोचना करते हुए कहा, “किसी धार्मिक या अखाड़े की परंपरा का पालन किए बिना और उन्हें संन्यासी बनाए बिना ही सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि और पट्टा दे दिया गया. इसलिए देश, सनातन धर्म और समाज के हित में मैं उन्हें पद से हटाने के लिए मजबूर हूं.”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर