Yashasvi Jaiswal First Hundred in Australia, IND Vs AUS 1st Test Day 3: भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक मैराथन शतक जड़ा. यह उनका ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला शतक रहा. इस शतक के साथ उन्होंने कही रिकॉर्ड भी नाम किए. भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने यह शतक छक्के के साथ पूरा किया. यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा शतक है. यशस्वी ने 297 गेंदों पर 161 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक रहा.
पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन (24 नवंबर) को यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ने के तुरंत बाद ही अपने आईकॉनिक स्टाइल में जश्न मनाया. उन्होंने हेलमेट उतारा और हाथ ऊपर कर दिए. यह देख भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम भी गदगद हो गया. यशस्वी का शतक 205 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से आया.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में एक संयमित शतक के साथ अपनी योग्यता साबित की. उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर अपर कट लगाकर शानदार अंदाज में यह उपलब्धि हासिल की.
वैसे गौर करने वाली बात यह है कि जब भी यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया है, वो उस दौरान 150 रनों से ज्यादा की पारी खेलने में कामयाब रहे हैं. यशस्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. तब उन्होंने डोमिनिका में अपने डेब्यू पर 171 रन बनाए. फिर उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में शानदार 209 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने उसके बाद फरवरी में ही इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन बनाए थे.
वहीं केएल राहुल (77) ने भी यशस्वी संग खास पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. जायसवाल के इस प्रचंड शतक से 8 कीर्तिमान भी बने… आइए आपको बताते हैं उनके बारे में…
1: AUS में 200 रन बनाने वाली भारत की पहली ओपनिंग जोड़ी
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई. राहुल ने अपनी 77 रनों की पारी में 176 गेंदों का सामना किया. वह मिचेल स्टार्क का शिकार बने. उनकी पारी में 5 चौके शामिल रहे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली विजिटिंंग टीम की जोड़ियां
323 – जैक हॉब्स, विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1912
283 – जैक हॉब्स, हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1925
234 – बॉब बार्बर, जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड), सिडनी, 1966
223 – बिल एथी, क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड), पर्थ (WACA), 1986
203 – माइकल एथरटन, ग्राहम गूच (इंग्लैंड), एडिलेड, 1991
201 – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (भारत), पर्थ (ऑप्टस), 2024
भारत के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा ओपनिंग के रन
213 – सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
203 – विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
201 – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
191 – सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
165 – सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981
2: पहले 15 टेस्ट में 1500 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.
3: चेतेश्वर पुजारा के बाद 1500 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. जायसवाल ने 28 इनिंग में यह कारनामा कर दिखाया.
4: ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे भारतीय हैं.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
101 – एमएल जयसिम्हा, ब्रिस्बेन, 1967-68
113 – सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन, 1977-78
101* – यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024
5: ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय ओपनर हैं. उन्होंने 22 साल 330 दिनों की उम्र में यह कारनामा किया.
6: 23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (भारत)
4 – 1971 में सुनील गावस्कर
4 – 1993 में विनोद कांबली
3 – 1984 में रवि शास्त्री
3 – 1992 में सचिन तेंदुलकर
3 – 2024 में यशस्वी जायसवाल
– ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय ओपनर केएल राहुल (110) थे, जिन्होंने 2014-15 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शतक बनाया था.
7: 23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (भारत)
8 – सचिन तेंदुलकर
5 – रवि शास्त्री
4 – सुनील गावस्कर
4 – विनोद कांबली
4 – यशस्वी जायसवाल
8: यशस्वी जायसवाल ने बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 35 छक्के (शतकीय पारी तक) लगाए हैं. यशस्वी ने कीवी दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम को पछाड़ दिया.ब्रैंडन मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट मैचों में कुल 33 छक्के लगाए थे. बेन स्टोक्स, वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट तो यशस्वी से इस मामले में काफी पीछे हैं.
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के
33 ब्रैंडन मैक्कुलम (2014)
35 यशस्वी जायसवाल (2024) *
26 बेन स्टोक्स (2022)
22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)
22 वीरेंद्र सहवाग (2008)
भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अब तक क्या हुआ?
इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली दो पारियों में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले. पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर मिचेल स्टार्क (26) रहे.