क्लाउडफ्लेयर की गड़बड़ी ने आज इंटरनेट की आधी दुनिया ही हिला दी है. क्लाउडफ्लेयर पर बेस्ड कई बड़ी सर्विसेज़ जैसे OpenAI, ChatGPT, X (Twitter) और ढेरों वेबसाइटें अचानक डाउन हो गईं. मतलब, जिस पर भरोसा हो कि हमेशा चलता रहेगा, वही आज हाथ खड़े कर गया.
भारतीय समयानुसार करीब शाम 5:20 बजे से दिक्कतें शुरू हुईं. पहले कुछ वेबसाइटें स्लो हुईं, फिर कई जगह तो पेज खुलना ही बंद हो गया। मॉनिटरिंग साइट्स ने कन्फर्म किया कि क्लाउडफ्लेयर की पूरी सिस्टम में कोई बड़ी समस्या चल रही है. हालत ये रही कि DownDetector जैसी साइट, जो लोगों को बताती है कि कौन-सी सर्विस डाउन है वो खुद ही डाउन हो गई.
अभी तक क्लाउडफ्लेयर ने ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। कोई मीम डाल रहा है, कोई पूछ रहा है, “क्या सिर्फ मेरे यहां नेट घूम रहा है?” और कोई कह रहा है, “आज तो पूरा इंटरनेट छुट्टी पर है.”
मतलब, एक झटके ने दिखा दिया कि हमारी ऑनलाइन दुनिया कितनी नाज़ुक है.







