Explore

Search

October 15, 2025 7:05 pm

क्या ओमान रुकवाएगा मध्य पूर्व का संघर्ष…….’बैठक में और करीब आए ईरान और अमेरिका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकियों के बाद ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता शुरू हो गई है. पिछले कुछ महीनों से बढ़े तनाव के बीच ओमान इस वार्ता की मध्यस्थता कर रहा है. ईरान और अमेरिका दोनों ने अप्रत्यक्ष (Indirect) परमाणु वार्ता के दूसरे दौर के बाद इसमें प्रगती की बात कही है. इस वार्ता को ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ‘रचनात्मक’ बताया है और कहा है कि वे आने वाले हफ्ते में आगे की बैठक करेंगे.

अराघची ने कहा कि तकनीकी एक्सपर्ट आगामी दिनों में बैठक करेंगे, इस बैठक के बारे में ज्यादा विवरण दिए बिना उन्होंने कहा कि अगले दौर की वार्ता 26 अप्रैल को ओमान में होगी. इस वार्ता में अमेरिका की शर्त है कि ईरान परमाणु हथियार न बनाए, वहीं ईरान ने इस समझौते के लिए अमेरिका के सामने प्रतिबंधों को हटाने की शर्त रखी है.

इस जादुई तेल की 2 बूंद लगाएं, चेहरा निखर जाएगा……’ऑयली स्किन हो या एक्ने, सूजन हो या इंफेक्शन……

मध्य पूर्व का तनाव भी होगा कम?

इस वार्ता का नेतृत्व अमेरिका की ओर विटकॉफ और ईरान की और से अराघची कर रहे थे. इटली की राजधानी अराघची ने इस वार्ता को सकारात्मक बताया है. जिसके बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की चिंता कुछ समय के लिए कम हुई हैं, क्योंकि अमेरिका के साथ-साथ इजराइल को भी ईरान के परमाणु प्रोग्राम से खतरा है.

एसोसिएटेड प्रेस न्यूज एजेंसी ने एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि रोम में शनिवार को हुई बैठक में ‘बहुत अच्छी प्रगति’ हुई है और अगले हफ्ते आगे के लिए वार्ता तय की गई है. बैठक के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अमेरिकी बयान नहीं आया है.

ओमान बना शांति का दूत

अमेरिका और ईरान जैसे कट्टर देशों को आपस में बात करना ओमान की मध्यस्थता में मुमकिन हो पाया है. ओमान पहले भी ईरान और अमेरिका के बीच में मध्यस्थ रहा है. ईरानी अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल रोम में ईरानी दूतावास में अलग-अलग कमरों में रुके थे, जबकि ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी उनके बीच संदेशों का आदान-प्रदान कर रहे थे.

अगर इस वार्ता अमेरिका के बीच न्यूक्लियर डील हो जाती है, तो ये ओमान की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत होगी और वह दुनिया के सामने कतर-सऊदी के बाद तीसरा अरब देश बनके उभर सकता है, जो शांति के लिए दो दुश्मन देशों को मंच प्रदान कर रहा है. बता दें कि कतर गाजा संघर्ष में मध्यस्थ बना हुआ है, वहीं सऊदी अरब यूक्रेन-रूस संघर्ष विराम अहम भूमिका निभा रहा है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर