इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की सभी लोगों ने काफी तारीफ की है. मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. ओवल टेस्ट में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट लिए जिसकी वजह से भारत ने इस मैच को अपने नाम किया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई.
अब भारत के पूर्व खिलाड़ी और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी दमदार तेज गेंदबाज की काफी तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर के मुताबिक मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में लगातार अच्छी गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला.
Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….
सचिन तेंदुलकर भी हो गए सिराज के फैन
सचिन तेंदुलकर ने अपने रेडिट अकाउंट पर कहा कि सिराज ने काफी अच्छा खेल दिखाया. कोई भी तेज गेंदबाज अगर लगातार किसी बल्लेबाज के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा. वो ये पसंद नहीं करता और सिराज के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला. सिराज के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज बल्लेबाजी नहीं करना चाह रहा था. आखिरी दिन भी उन्होंने इस सोच के साथ गेंदबाजी की.
मैं सुन सकता था कि कमेंटेटर कह रहे थे कि सिराज 145 KMPH की गति से गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने 1000 से ज्यादा गेंद इस सीरीज में फेंकी, लेकिन उसके बावजूद उनके अंदर बिल्कुल भी थकान नहीं देखी गई. ऐसा करने के लिए काफी जिगर चाहिए और बड़ा दिल भी.
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि जिस तरीके से उन्होंने आखिरी दिन की शुरुआत की वो सच में बड़ी बात थी. जब भी सिराज की जरूरत पड़ी है उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. पहले भी उन्होंने लगातार घातक गेंदबाजी की है और इस सीरीज में भी ऐसा ही देखने को मिला. जिस तरीके से उन्होंने विकेट लिए और प्रदर्शन किया मुझे नहीं लगता कि उन्हें उतना क्रेडिट मिला है जितना उन्हें मिलना चाहिए.
मोहम्मद सिराज के आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने पांच मैच में 23 विकेट लिए थे. यही नहीं पहली बार सिराज ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. उन्होंने ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट झटके थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे.
सिराज का भारत में भी काफी अच्छी तरह से स्वागत हुआ और हैदराबाद में उनके लिए फैंस को चेयर करते हुए देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ. फैंस को यही उम्मीद रहेगी कि उन्हें एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में भी शामिल किया जाए और वो इस टूर्नामेंट में भी धमाकेदार प्रदर्शन करें.
