Explore

Search

October 16, 2025 12:02 pm

3 साल में तीसरा चुनाव…….’फुटबॉल स्टार रोनाल्डो के देश में क्यों नहीं टिक पा रही सरकार…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

फुटबॉल के मैदान में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल को दुनियाभर में मशहूर किया, लेकिन अब उसी देश की सियासी तस्वीर लगातार धुंधली होती जा रही है. तीन साल में तीसरी बार लोग नई सरकार चुनने के लिए वोट डालने जा रहे हैं. बार-बार चुनाव और अस्थिर सरकारों से जनता का भरोसा डगमगा रहा है. रविवार यानी 18 मई को फिर से आम चुनाव होने वाला है और इसके पीछे की वजहें काफी पेचीदा हैं.

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने खुद ही संसद में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया, लेकिन वो इसमें हार ग. विपक्ष ने उनके परिवार से जुड़े एक डेटा प्रोटेक्शन कंसल्टेंसी के कामकाज पर सवाल उठाए थे. इसी विवाद के चलते राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो ने संसद भंग कर दी और नए चुनाव का ऐलान कर दिया. हालांकि मोंटेनेग्रो ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है और जनता भी इसे बड़ा घोटाला नहीं मान रही. फिर भी राजनीतिक खींचतान और नैतिक बहसों के बीच सरकारें बार-बार गिर रही हैं.

किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….

सर्वे क्या कह रहे हैं?

बीते चुनाव में मोंटेनेग्रो की पार्टी डेमोक्रेटिक अलायंस (AD) को करीब 29% वोट और 230 में से 80 सीटें मिली थीं. इस बार के सर्वे में वो फिर सबसे आगे हैं, लेकिन बहुमत से अब भी पीछे दिख रहे हैं. सर्वे कहता है कि AD को करीब 32% वोट मिल सकते हैं, जबकि पूर्ण बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए. दूसरी ओर, सेंटर-लेफ्ट सोशलिस्ट पार्टी 27% पर है और फार-राइट पार्टी चेगा 17% वोट पर अटकी हुई है. AD को समर्थन देने वाली लिबरल इनिशिएटिव भी 6% पर है, लेकिन इन सबको मिलाकर भी बहुमत नहीं बन रहा.

जनता क्यों हो रही है नाराज़?

लगातार चुनाव और अस्थिरता से लोग परेशान हो चुके हैं. 2024 में रिकॉर्ड 6.47 मिलियन लोगों ने वोट डाला था, लेकिन इस बार वोटिंग कम होने की आशंका है. बार-बार चुनाव कराने से नीतियां अधर में लटक जाती हैं और बड़े प्रोजेक्ट रुक जाते हैं जैसे लिथियम खनन और TAP एयरलाइन का निजीकरण. और सबसे बड़ी दिक्कत तो कम तनख्वाह और महंगाई है. पुर्तगाल की औसत मासिक तनख्वाह 2,000 यूरो से भी कम है, जबकि यूरोप में औसत 3,155 यूरो है. इसलिए युवा देश छोड़कर बेहतर नौकरी की तलाश में बाहर जा रहे हैं. मोंटेनेग्रो सरकार ने टैक्स में छूट और कंपनियों को इंसेंटिव देकर युवाओं को रोकने की कोशिश की है, लेकिन लोग अब ठोस नतीजे चाहते हैं.

और भी मुद्दे, महंगाई, स्वास्थ्य, आवास

देश की आर्थिक ग्रोथ अच्छी रही है. 2024 में 1.9% और इस साल 2% से ज़्यादा की उम्मीद है. फिर भी इस साल की पहली तिमाही में GDP 0.5% गिर गया, जिससे चिंता बढ़ी है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. अस्पतालों में स्टाफ की कमी है, स्ट्राइक हो रही हैं और इलाज के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. हाउसिंग भी बड़ा संकट बन गया है. टूरिज़्म बूम के चलते शहरों में मकान महंगे हो गए हैं. 2023 में घरों की कीमतें EU औसत से तीन गुना ज़्यादा बढ़ीं 9% तक. वहीं प्रवासी भी एक मुद्दा है. देश में अब करीब 15 लाख प्रवासी रह रहे हैं, जो आबादी का 14% हैं. एशिया से आए प्रवासियों की संख्या बढ़ने से कुछ जगहों पर विरोध बढ़ा है, जिससे चेगा को बढ़त मिली थी.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर