Explore

Search

November 14, 2025 4:58 am

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद क्यों आया दादा का नाम……’सौरव गांगुली का नाम लेकर जीत गया इंग्लैंड!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली. भारतीय टीम ने महज 22 रनों से ये मुकाबला गंवाया. लॉर्ड्स में हार के बाद बेन स्टोक्स ने गजब खुलासा. उन्होंने बताया की 23 साल पहले लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट उतारकर लहराने वाले सौरव गांगुली की याद दिलाकर ही इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी. स्टोक्स ने बताया कि उन्होंने पांचवें दिन के खेल से पहले जोफ्रा आर्चर को लॉर्ड्स की बालकनी पर टीशर्ट लहराने वाला किस्सा सुनाया. उन्होंने आर्चर को बताया कि कैसे गांगुली ने वहां टीशर्ट लहराई थी. वो कहानी आर्चर के लिए प्रेरणा बनी और उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ गेम चेंजिंग स्पेल फेंक मैच का रुख इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया.

Effects Of Sleep Deprivation: एक्सपर्ट ने बताया……..’नींद पूरी न होने से शरीर में हो सकती हैं ये 6 बीमारियां……

स्टोक्स ने आर्चर को सुनाई सौरव गांगुली की कहानी

स्टोक्स ने बताया, ‘मैंने सुबह आर्चर से कहा, ‘तुम्हें पता है आज का दिन क्या है? भारत ने आज ही के दिन 300 से ज्यादा रन चेज किए और गांगुली ने शर्ट लहराई थी.’ आर्चर को लगा कि ये वर्ल्ड कप फाइनल था, जो आज से छह साल पहले हुआ था.’ लेकिन आर्चर को 6 साल पहले 2019 में वर्ल्ड कप फाइनल याद था जो इंग्लैंड ने 14 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था. आर्चर ने इसके बाद कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और वो ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर का विकेट ले उड़े.

आर्चर ने किया बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार

जोफ्रा आर्चर पूरे चार सालों के बाद टेस्ट मैच खेल रहे थे और इस खिलाड़ी ने वापसी के साथ ही अपना लोहा मनवा दिया. आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट झटके. दिलचस्प बात ये है कि उनके सभी शिकार बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे. पहली पारी में उन्होंने जायसवाल और सुंदर को आउट किया. दूसरी पारी में वो एक बार फिर जायसवाल और सुंदर का विकेट ले गए और ऋषभ पंत को आउट कर उन्होंने इंग्लैंड की जीत तय कर दी. वैसे इंग्लैंड की टीम की जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने मैच में पांच विकेट लेने के साथ-साथ 77 रनों का योगदान भी दिया. यही नहीं उन्होंने पहली पारी में पंत को रन आउट भी किया जिसने इस मैच की दशा और दिशा बदली. साथ ही उनकी कप्तानी भी कमाल रही.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर