Explore

Search

November 14, 2025 1:47 pm

वहां चीन ने क्यों तैनात किए 5 बड़े जहाज……’जहां होनी है ट्रंप-पुतिन की मुलाकात…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इसी शुक्रवार यानी 15 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होनी है. जगह तय की है अलास्का. मगर इन दोनों की बैठक से पहले एक खबर आई है चीन को लेकर. अमेरिका के कोस्ट गार्ड के मुताबिक, चीन ने हाल ही में एक साथ पाँच रिसर्च जहाज़ अलास्का के पास आर्कटिक इलाके में भेजे हैं.

कोस्ट गार्ड इनकी हरकतों पर नजर रख रहा है और कह रहा है कि अगर कोई भी विरोधी ताकत अलास्का या अमेरिकी आर्कटिक पानी में कुछ करती है तो वो जवाब देने के लिए तैयार हैं. न्यूजवीक ने इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय से भी बात करने की कोशिश की है.

मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……

क्यों जरूरी है ये खबर

चीन खुद को “आर्कटिक के पास का देश” बताता है और कहता है कि उसका इस इलाके में अहम रोल है. पिछले कुछ सालों में उसने यहां अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है, खासकर पिछले साल जब उसने एक साथ तीन रिसर्च जहाज़ भेजे थे.

अमेरिका को चीन की इस बढ़ती मौजूदगी और रूस के साथ उसकी दोस्ती से चिंता है. इसी वजह से अमेरिकी सेना ने कहा है कि आर्कटिक में अपनी फौजी ताकत और निगरानी बढ़ानी चाहिए और अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए.

मैप में क्या दिखा?

न्यूजवीक के मैप में दिखाया गया है कि ये चीनी जहाज अपने देश के तट से चलकर अलास्का के पास के पानी तक पहुंचे. इसी दौरान जुलाई के आखिर से वहां दो अमेरिकी और एक कनाडाई बर्फ तोड़ने वाले जहाज़ भी काम कर रहे हैं.

पिछले शुक्रवार, यू.एस. कोस्ट गार्ड ने बताया था कि 5 और 6 अगस्त को उन्होंने बीरिंग सागर और बीरिंग जलडमरूमध्य (जो रूस और अलास्का के बीच है) में दो चीनी रिसर्च जहाज़ जी दी और झोंग शान दा शुए जी दी को देखा और उन पर नज़र रखी.

25 जुलाई को उन्होंने एक और चीनी जहाज़ श्वे लोंग 2 को अलास्का के तट से 230 मील से भी दूर के पानी में देखा. 6 अगस्त तक ये जहाज़ वहीं मौजूद था.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर