Explore

Search

October 30, 2025 1:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

Asia Cup 2025: एशिया कप में कौन तोड़ेगा ये बड़ा रिकॉर्ड…..’हार्दिक पंड्या और राशिद खान में होगी सीधी टक्कर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

9 सितंबर से एशिया कप की जब शुरुआत होगी तो उसमें हार्दिक पंड्या और राशिद खान के बीच एक दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. हालांकि, अभी तक ना तो भारत की टीम का एशिया कप के लिए चयन हुआ है. और, ना ही अफगानिस्तान की टीम चुनी गई है.

लेकिन, ये लगभग साफ है कि जब भी टीम का ऐलान होगा, अगर इंजरी नहीं हुई तो इन दोनों खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीमों के लिए चुना जाना तय है. मतलब, इनका एशिया कप के मैदान-ए-जंग में उतरना फिर पक्का है. और, उस सूरत में इनके बीच उस दिलचस्प मुकाबले का दिखना भी.

अच्छे बैक्टीरिया का बढ़ना भी हो सकता है नुक़सानदायक……’रोज़ दही खाना ख़तरनाक……

T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड

एशिया कप इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाना है. हार्दिक पंड्या और राशिद खान के बीच जिस रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर होड़ मचनी है, वो भी एशिया कप के T20 फॉर्मेट से ही जुड़ी है. वो रिकॉर्ड T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का है. फिलहाल, तो इस रेस में राशिद खान और हार्दिक पंड्या दोनों बराबरी पर खड़े हैं. मगर उनके पास T20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका होगा.

भुवनेश्वर कुमार के नाम रिकॉर्ड

T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भारत के भुवनेश्वर कुमार का है. उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट झटके हैं. उनके बाद UAE के अमजद जावेद 12 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मगर रिटायर हो चुके अमजद भुवी का रिकॉर्ड तोड़ने की रेस से बाहर हैं. 7 मैचों में 11 विकेट लेने वाले UAE के मोहम्मद नवीद का भी यही हाल है. वो भी रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस से बाहर हैं.

हार्दिक पंड्या और राशिद खान में कौन मारेगा बाजी?

इन सबके बाद हार्दिक पंड्या और राशिद खान का नंबर आता है. इन दोनों के T20 एशिया कप में खेले 8-8 मैचों के बाद 11-11 विकेट हैं. मतलब भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने से ये दोनों 3-3 विकेट दूर हैं. ऐसे में इस बार का T20 एशिया कप भारत और अफगानिस्तान के दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका रहने वाला है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर