Explore

Search

November 13, 2025 11:15 pm

जब राहुल द्रविड़ ने कही थी यह बात……’वैभव सूर्यवंशी को एक दिन दुनिया का नंबर-1 खिलाड़ी बनाऊंगा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल (IPL) में अपने शानदार प्रदर्शन से देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर जो धमाल मचाया उसकी चर्चा बिहार से लेकर पूरे देश दुनिया में हो रही है. वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में धमाल मचाने के बाद उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को बहुत धन्यवाद दिया है. वहीं इस बीच न्यूज़ 18 इंडिया बिहार ब्यूरो प्रमुख चंद्रमोहन ने वैभव सूर्यवंशी और राहुल द्रविड़ से जुड़े एक वाकये का जिक्र किया.

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

दरअसल चंद्रमोहन ने बताया कि जिस दिन वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टीम में लेने की खबर आई थी, उसी दिन वह पटना में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के दफ्तर में बैठे थे. उस दौरान बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी और वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी में वहां मौजूद थे. तभी वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ की फोन पर बातचीत हुई थी. चंद्रमोहन के अनुसार उस दौरान राहुल द्रविड़ ने वैभव के पिता को फोन किया था. तब वैभव के परिवार के दूसरे सदस्य समेत राकेश तिवारी भी वहां मौजूद थे. उसी दौरान राहुल द्रविड़ ने फोन पर संजीव सूर्यवंशी को कहा था कि आपके बेटे को एक दिन दुनिया का नंबर 1 खिलाड़ी बनाऊंगा. तब राहुल द्रविड़ ने संजीव सूर्यवंशी को उनके बेटे वैभव से जुड़ी कुछ और बातों का ध्यान रखने की सलाह दी थी.

पिता ने भी जताया राहुल द्रविड़ का आभार

दरअसल राहुल द्रविड़ ने वैभव के पिता से ऐसा इसलिए कहा क्यों कि उन्होंने पहले ही वैभव की बल्लेबाजी और तकनीक को करीब से देखा था. वैभव के पता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं, जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया. बता दें, वैभव सूर्यवंशी, जो अभी सिर्फ 15 साल के हैं, अपनी असाधारण प्रतिभा के कारण क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गए हैं. उनकी बल्लेबाजी में द्रविड़ की झलक दिखाई देती है, और उनकी तकनीक भी काफी मजबूत है. द्रविड़, जो वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं, ने वैभव की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें सही दिशा देने का फैसला किया.

बिहार युवा क्रिकेटरों के बीच जगी उम्मीद

राहुल द्रविड़ की इस पहल ने बिहार के युवा क्रिकेटरों के बीच एक नई उम्मीद जगाई है. यह दिखाता है कि अगर प्रतिभा को सही मार्गदर्शन मिले, तो कोई भी खिलाड़ी महान बन सकता है. वैभव की कहानी बिहार के उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं. वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा और राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में, भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिलने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वैभव अपने गुरु के वादे को किस तरह पूरा करते हैं और क्या वह वाकई दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन पाते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर