IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि उन्हें चोट लगी होगी, लेकिन यह बात नहीं है. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से हुई लड़ाई की सजा मिली है. उन पर एक मैच का बैन लगाया गया है, साथ ही 50 फीसद मैच फीस भी काटा गया है. जबकि अभिषेक शर्मा का 25 फीसद मैच फीस काटा गया है, अब सवाल यह उठ रहा है कि दिग्वेश राठी को इतनी बड़ी और अभिषेक शर्मा को इतनी छोटी सजा क्यों दी गई? क्या BCCI ने राठी के साथ नाइंसाफी की?
राठी को बैन करने की यह है वजह
दिग्वेश राठी के साथ BCCI ने इतनी बड़ी नाइंसाफी क्यों की, यह सवाल सभी क्रिकेट फैंस के दिमाग में घूम रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 19 मई को खेले गए मैच के दौरान अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी दोनों एक दूसरे से उलझ बैठे थे, ऐसे में केवल राठी पर ही बैन क्यों लगाया गया, इसे लेकर आप ये सोच सकते हैं कि BCCI ने ऐसा क्यों किया. लेकिन, दरअसल जो हुआ वो नियमों में रहकर हुआ है.
LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी इस सीजन में तीसरी बार IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेबल वन के दोषी पाए गए. इससे पहले एक अप्रैल को पंजाब किंग्स और 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेबल वन का दोषी पाया गया था.पहली बार दोषी पाए जाने पर उन्हें 1 डिमेरिट अंक दिया गया था जबकि दूसरे मैच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें 2 डिमेरिट अंक दिए गए थे.
अब अभिषेक शर्मा से लड़ाई के बाद उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट और मिल गए, जिससे उनको 5 डिमेरिट पॉइंट मिल गए. इससे उन पर एक मैच का बैन लग गया, क्योंकि 5 डिमेरिट पॉइंट पर एक मैच का बैन लगाने का नियम है. इसकी वजह से राठी अब 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. जबकि इस सीजन में अभिषेक शर्मा की यह पहली गलती थी, इसलिए उनकी केवल मैच फीस ही काटी गई. अब सवाल यह है कि राठी को इस सीजन में बार-बार सजा क्यों मिल रही है?
आखिर बार-बार राठी को क्यों मिल रही सजा?
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी को इस सीजन में तीसरी बार सजा मिली है. इसकी वजह उनका नोटबुक सेलिब्रेशन. वो जब भी किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान आउट करते हैं तो ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करते हैं, जो आउट होने वाले खिलाड़ी को अच्छी नहीं लगती है, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों में बहस हो जाती है.
ऐसा ही 19 मई के मैच में हुआ. जब अभिषेक शर्मा आउट होकर जाने लगे तब राठी ने अपने अंदाज में सेलिब्रेशन करने लगे, जिसके बाद इकाना के स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हो गई. हालांकि बाद में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह करा दिया.
