Explore

Search

November 14, 2025 1:00 pm

ट्रंप ने किया बड़ा दावा……’कैसी होगी भारत अमेरिका के बीच ट्रेड डील……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील के समय और नेचर पर एक बड़ा संकेत दिया है. ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से आने वाले सामानों पर सभी टैरिफ खत्म करने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच एक डील होने वाली है. उन्होंने कहा कि क्या आप जानते हैं कि वे अमेरिका के लिए अपने टैरिफ में 100 प्रतिशत की कटौती करने को तैयार हैं? फ़ॉक्स न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत के साथ किसी सौदे के लिए “जल्दबाज़ी” नहीं है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत के साथ होने वाली ट्रेड डील को लेकर उन्होंने क्या कहा है?

किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….

ट्रंप ने ट्रेड डील पर किया बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत शुल्क कम करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने वाला है. हालांकि, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार यह दावा किया है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क कम करने की पेशकश कर रहा है. इसे देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में कहा कि कोई भी व्यापार समझौता पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए.

कोई जल्दबाजी नहीं

ट्रंप ने एक बार फिर भारत को दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि वे व्यापार करना लगभग असंभव बना देते हैं. क्या आप जानते हैं कि वे अमेरिका के लिए अपने शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार हैं. जब उनसे पूछा गया कि भारत के साथ समझौता कब तक होगा, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, जल्द ही होगा. मुझे कोई जल्दी नहीं है. देखिए, हर कोई हमारे साथ सौदा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया सौदा करना चाहता है, लेकिन मैं हर किसी के साथ सौदा नहीं करने जा रहा हूं. मैं बस सीमा तय करने जा रहा हूं. मैं सबसे सौदे नहीं कर सकता, क्योंकि आप इतने लोगों से नहीं मिल सकते. मेरे पास 150 देश हैं, जो सौदा करना चाहते हैं.

वाशिंगटन में हैं पीयूष गोयल

भारत और अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ये जटिल वार्ताएं हैं. जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता. कोई भी व्यापार समझौता परस्पर लाभकारी होना चाहिए. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए वार्ता की प्रगति का आकलन करने के लिए इस समय वाशिंगटन में हैं. उम्मीद है कि वह अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जैमीसन ग्रीर के साथ बातचीत करेंगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर