संसद के मानसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में जोरदास बहस देखने को मिली. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में करीब 16 घंटे तक लंबी चर्चा हुई. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अभियान की सफलता की जानकारी सदन को दी और इसके अहम पहलुओं को विस्तार से बताया. ऑपरेशन सिदूर पर चर्चा के दौरान एशिया टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एआईएमआईएम (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में पहलगाम हमले में हमारे 26 लोगों की जान चली गई, लेकिन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. आपने व्यापार भी बंद कर दिया है, तो फिर आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? यह बेहद निंदनीय है. भारत को कमजोर करना पाकिस्तान का मकसद है. मेरा जमीर नहीं गंवारा करता कि मैं इस क्रिकेट मैच को देखूं. ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. जवाबदेही तय होनी चाहिए.
Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….
“हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया”
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को खेले जाने वाले मैच को लेकर लोकसभा में सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए, उनसे कोई भी ताल्लुक नहीं रखना चाहिए. हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया. आप खेल करा रहे हो और जवाब भी नहीं दे रहे हो.
“पाकिस्तान से किसी भी तरह का समझौता नहीं”
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मैच को लेकर कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए.
“ऑपरेशन सिंदूर के साथ क्रिकेट को जारी मत रखिए”
लोकसभा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के साथ क्रिकेट को जारी मत रखिए. डोनाल्ड ट्रंप को चुप कराओ या फिर हिंदुस्तान के अंदर से मैकडॉनल्ड्स को बंद कराओ. क्योंकि ये दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं.
“पूरा देश इस मैच का विरोध करेगा”
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बीसीसीआई (BCCI) पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ मैच की इजाजत कैसे दे सकता है. यह सुरक्षा के लिहाज से देश के हित में नहीं है. पूरा देश इस मैच का विरोध करेगा.
“पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं”
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई. हम पाकिस्तान के किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रख रहें हैं. तो ऐसे में फिर हम उनके साथ क्रिकेट मैच क्यों खेलने जा रहे हैं? भारत को पाकिस्तान के साथ यह मैच नहीं खेलना चाहिए.
“भारतीय क्रिकेट टीम उन्हें सबक सिखाएगी”
आरएलडी सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पनाह देने वालों को करारा जवाब दिया था. ठीक उसी तरह अगर इंटरनेशनल लेवल पर ये मैच होता है तो मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम भी उन्हें सबक सिखाएगी.
