राजस्थान में गर्मी से लोग बेहाल है। भारत-पाक सरहद पर तैनात सेना के दो जवान अचेत हो गए।
राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव कहर बरपा रही है। नौतपा के पांचवें दिन आज प्रदेश में डेढ़ साल की बच्ची, सरपंच समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सात दिन में अब तक 55 लोग गर्मी से जान गंवा चुके हैं। आज और कल 20 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट है।
जानलेवा गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- प्रदेशवासियों को एक जून से हीटवेव से राहत मिल सकती है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 31 मई से 2 जून तक हल्की बारिश की प्रबल संभावना है।
राधेश्याम शर्मा ने बताया- 31 मई को मौसम बदलेगा। प्रदेश के 11 जिलों में आंधी और तेज हवाओं का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 9 जिलों में 30 से 40 और 2 जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
गर्मी का सबसे अधिक प्रकोप सरहदी इलाकों में दिख रहा है। लू के थपेड़ों और 50 डिग्री तापमान में सीमा सुरक्षा बल के जवान भी बीमार हो रहे हैं। इस बीच पानी-बिजली कटौती की बढ़ती समस्या को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है।