Explore

Search

November 22, 2025 12:06 pm

विराट कोहली को अभ्यास के दौरान लगी चोट…….’चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से एक दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई। रिपोर्ट का मानना है कि विराट कोहली को यह चोट घुटने के पास लगी है।

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाता है। यह मैच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक जब विराट कोहली अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तब घुटने के पास उन्हें गेंद लगी जिसके बाद भारतीय टीम के फिजियो स्टाफ उनके पास आए और स्प्रे लगाकर उस जगह पर बैंडेज लगाई।

चोट लगने के बाद विराट कोहली थोड़े समय ग्राउंड पर ही रहे और उन्हें आराम करते हुए देखा गया। कोचिंग स्टाफ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विराट कोहली फिट है और यह चोट ज्यादा बड़ी नहीं थी। विराट कोहली को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है।

इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….

फाइनल में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया था। यही नहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।

विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और टीम इंडिया के सभी फैंस इस बात से काफी खुश है। अब धाकड़ बल्लेबाज को फाइनल में भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी फाइनल में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा। टीम इंडिया को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल जीतना है तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर बनाना जरूरी है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर