auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 15, 2025 3:36 pm

सात समंदर पार Virat-Anushka ने मनाई wedding anniversary, पहुंचे खास मेहमान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने 11 दिसंबर को अपनी छठी सालगिरह मनाई। उन्होंने हालांकि पूरे दिन कोई पोस्ट नहीं किया। फैन्स इंतजार ही करते रह गए कि अब दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ कहेंगे। कुछ लिखेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। अब वामिका की मां ने सोशल मीडिया पर विराट के लिए एक पोस्ट किया है। और उसमें उन पर जमकर प्यार बरसाया है। इतना ही नहीं, पार्टी के दौरान की कुछ इनसाइड फोटोज भी वायरल हो रही हैं।अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 में इटली में जाकर गुपचुप शादी की थी। लोगों को मालूम न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा था। अब इनके साथ को 6 साल बीत चुके हैं। ये एक बेटी के पेरेंट्स भी बन गए हैं। अब इसी खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें वह विराट को गले में हाथ डाले दिखाई दे रही हैं। उधर, विराट ने भी कुछ फोटोज शेयर की हैं।

अनुष्का शर्मा ने दिया विराट को नया नाम

पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने लिखा है, ‘पूरा दिन दोस्तों और परिवार के साथ गुजरा। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? 6 साल हो गए और मेरे न्यूमरो यूनो के साथ अनगिनत साल बाकी हैं।’ इसके बाद सामंथा रुथ प्रभुने रिेक्ट किया। उन्होंने कपल को एनिवर्सरी की बधाई दी। स्मृति खन्ना, पीवी सिंधू, दानिश सेत, मल्लिका दुआ समेत अन्य ने भी शुभकामनाएं दी। यहां आपको न्यूमरो यूनो का मतलब भी बता दें। दरअसल, इसका हिंदी मतलब होता है- किसी भी चीज से सबसे ज्यादा जरूरी, सबसे ज्यादा पसंदीदा।

लंदन में विराट-अनुष्का की एनिवर्सरी

वहीं, विराट कोहली ने भी पत्नी के साथ वही फोटो शेयर की है लेकिन फुल फ्लेज्ड में। इसके साथ कैप्शन में एक इन्फिनिटी और रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया है। जिस पर भी दोस्त यारों ने भर-भरकर बधाई दी है। जानकारी के लिए, एनिवर्सरी कपल ने लंदन में सेलिब्रेट की है। वहां ही अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस खास पल को मनाया है। हालांकि इस दौरान बेटी वामिका कहीं दिखाई नहीं दीं। कैमरे से उनको फिर से दूर रखा गया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login