बीकानेर : अखिल आदिवासी मीणा महासभा द्वारा म्यूजियम सर्किल के पास टाऊन हॉल में आदिवासी स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की फोटो पर माला पहनाकर व दीप प्रज्ज्वलित से हुई।
कार्यक्रम संयोजक मोहर सिंह सलावद ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आरएएस जगमोहन मीना जयपुर रहे। विशिष्ट अतिथि अधिक्षण अभियंता (जिला वृत्त) विद्युत राजेंद्र सिंह मीना, पूर्व तहसीलदार मदन लाल मीणा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मीणा,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीना ने की।
समारोह में आदिवासियों के हितों में जातिगत जनगणना,वर्तमान आरक्षण 12.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 16 प्रतिशत करने,बीकानेर नगर निगम में समाज को प्रतिनिधित्व देने,संभाग मुख्यालय पर समाज का सामुदायिक भवन व छात्रावास निर्माण, समाज में व्याप्त कुरुतियों को दुर करने पर मंथन किया गया। मुख्य अतिथि जगमोहन मीना ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की समाज हित में हमेशा तैयार हूं ।
हम सभी हमारी संस्कृति को जिंदा रखे व हमें गर्व होना चाहिए की हम मीणा है।मेरा बीकानेर से गहरा लगाव है क्योंकि मैने डूंगर कॉलेज से पढ़ाई की है। हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़े तो लड़ना चाहिए। युवा नशे से दूर रहे व समाज में व्याप्त कुरुतियों को दुर करने में सहयोग करे।
बीकानेर संभाग मुख्यालय पर मीणा समाज के लिए भूमि आवंटन व भवन निर्माण व नगर निगम में समाज को प्रतिनिधित्व दिलवाने हेतू आश्वस्त किया।समारोह में मीणा वाटी गीतों की पार्टी रामू मास्टर म्यूजिकल ग्रुप दौसा द्वारा प्रस्तुति दी गई।संयोजक मोहर सिंह सलावद ने बताया कि कार्यक्रम में संभाग की विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली 11 प्रतिभाओं जिनमें शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना,आरएएस में चयनित संदीप कुमार मीना, सहायक निदेशक राज्य अभिलेखागार डॉ.हरीमोहन मीना,कनिष्ठ सहायक जिला कलेक्टर कार्यालय संदीप कुमार मीना,कक्षा 10वीं 80प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर रश्मि मीना,मुस्कान मीना,जसवंत मीना,अभिषेक मीना का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता पवन कुमार ने किया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियन्ता विजय सिंह मीना, कनिष्ठ अभियंता लोकेश कुमार मीना,मांगीलाल मीणा,शेलेंद्र मीना,एलआईसी शाखा प्रबंधक प्रकाश मीना,महासचिव भीमसिंह मीना,सुरेंद्र मीना,बाबूलाल मीणा,धर्मेद्र मीना, मोहर सिंह सलावद,जिला उपाध्यक्ष हरिओम मीना,महेंद्र मीना,मुकेश कुमार मीणा,रमेश मीना,अनिल कुमार मीना,राजीव मीणा,लोकेश मीणा,अनीश मीना,अजा जजा व पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, पुखराज मीना,नंदकिशोर मीणा,आरपी मीना,सहित समाज के तीन सौ से अधिक लोग मौजूद रहें।