auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 23, 2025 10:01 pm

जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित की जाएगी विभिन्न गतिविधियां

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंदौर, 28 मई।* विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा 33वें वार्षिक पर्यावरण संवाद सप्ताह का आयोजन 30 मई से 5 जून तक इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयासको समर्पित यह सप्ताह जन-जागरूकता और सहभागिता की मिसाल बनेगा।

डॉ. (श्रीमती) जनक पलटा मगिलिगन ने बताया कि यू एन पी की इस थीम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के लिए वैश्विक एकजुटता को प्रेरित करना है। इसके अंतर्गत सभी व्यक्तियों, संगठनों और सरकारों से आह्वान किया जा रहा है कि वे प्लास्टिक के उपयोग में कमी, पुन: उपयोग और सतत कार्यप्रणालियों को अपनाएं।

कार्यक्रम की शुरुआत 30 मई को जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, सनावादिया में होगी। इस अवसर पर डॉ. जनक पलटा मगिलिगन, पद्मश्री भालू मोंढे, पद्मश्री सुशील दोशी, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर प्रीति अग्रवाल,वरिष्ठ समाज सेवी श्री वीरेंदर गोयल जी , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत रावत और पर्यावरणविद अजय कुमार (पूर्व छात्र, आईआईटी दिल्ली) समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

सप्ताह भर के कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, संगोष्ठी, सामूहिक संवाद, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। जिम्मी मगिलिगन सेंटर, आईएटीवी शैक्षिक अकादमी, मालवांचल विश्वविद्यालय, सोलर फूड प्रोसेसिंग यूनिट,सिल्वर स्प्रिंग्स में डॉ शेफाली संगल के हेल्थ सेंटर में आयोजित संवादों में प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस सुझाव और रणनीतियाँ साझा की जाएंगी।

विशेष सत्रों में जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ जल और स्वच्छ वायु पर भी चर्चा होगी। सप्ताह का समापन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मुख्य समारोह के साथ जिम्मी मगिलिगन सेंटर में होगा, जहाँ डॉ. जनक पलटा मगिलिगन सप्ताह भर की गतिविधियों का सारांश और आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगी। इस सप्ताह में सभी वर्गों और आयु समूहों के लोगों को सहभागिता का अवसर मिलेगा। शहर और गाँव के निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी-गैर सरकारी संगठन मिलकर प्लास्टिक मुक्त और हरित भविष्य की दिशा में अपने विचार, सुझाव और अनुभव साझा करेंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login