वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी थीं. क्योंकि, इस ससंदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व खुद पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. वाराणसी में पीएम मोदी के सामने ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय चुनौती पेश कर रहे थे. उनके अलावा बसपा के अतहर जमाल लारी और अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव भी चुनावी मैदान में थे.
वाराणसी का रिजल्ट
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इस बार उन्हें 612970 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को 460457 मत प्राप्त हुए. इस तरह पीएम मोदी ने 152513 वोटों से जीत हासिल की है. तीसरे नंबर पर बसपा के अतहर जमाल लारी रहे, जिन्हें 33766 वोट हासिल हुए.
1 जून को हुई थी वोटिंग, पड़े थे 56% मत
बता दें कि वाराणसी में सातवें चरण के तहत 1 जून को वोट डाले गए थे. इस बार यहां 1909 बूथों पर 56.35% वोटिंग हुई. पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव पड़े. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार उनकी जीत का मार्जिन घटा है.
वहीं, अजय राय भी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले तीन चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. वह 2009 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में यहां से लड़े थे और 18.61 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. बसपा के मुख्तार अंसारी को 27.94 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे और उन्हें बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने हराया था.
Read More :- हर महीने हुई 5555 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा – सिर्फ 27 महीनों में Kia की MPV Carens ने बनाया रिकॉर्ड…..
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे. तब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 20.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
2019 का रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजय राय वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था. सपा प्रत्याशी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे. अजय राय को 14.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. कांग्रेस आखिरी बार 2004 में वाराणसी सीट जीती थी, जब उसके प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बीजेपी के शंकर प्रसाद जायसवाल को हराया था. शंकर जायसवाल 1996, 1998 और 1999 में वाराणसी के सांसद चुने गए थे.