Explore

Search

October 16, 2025 11:39 pm

वैभव सूर्यवंशी को आया बड़ा मजा, बोले- टॉप क्लास……’दोस्त के हाथों हुई ‘दुश्मन’ की पिटाई……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. वह अपनी विस्फोटक पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. अब उनके जिगरी दोस्त ने भी आईपीएल में एक तूफानी पारी खेलकर सनसनी मचा दी है. इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले आकर्षक बल्लेबाजी की. जिसे देखकर वैभव सूर्यवंशी भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने दोस्त की पारी खेली.

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

वैभव सूर्यवंशी अपने जिगरी दोस्त की पारी के हुए दीवाने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने एक रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों पर 94 रन बनाए, हालांकि वह शतक से चूक गए. उन्होंने ये रन 195.83 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. बता दें, आयुष म्हात्रे का ये डेब्यू सीजन है. उन्होंने 17 साल 278 दिन की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. वहीं, अब सीएसके की ओर से अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं.

बता दें, आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 क्रिकेट में साथ खेलते हैं. पिछले साल अंडर-19 एशिया कप में भारत की ओर से इन दोनों खिलाड़ियों ने ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी ने आयुष म्हात्रे की इस दमदार पारी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. वैभव सूर्यवंशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आयुष म्हात्रे की एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘क्लासी.’ यानी वैभव सूर्यवंशी ने अपने दोस्त की इस पारी को ऊंचे दर्जे का बताया.

आयुष म्हात्रे ने लिया दोस्त का बदला

कहीं ना कहीं आयुष म्हात्रे ने अपनी इस पारी के दौरान आरसीबी के वैभव सूर्यवंशी का बदला भी ले लिया. दरअसल, वैभव सूर्यवंशी आरसीबी के खिलाफ ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे. वह 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. वह अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने थे. लेकिन आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ ही की. उन्होंने भुवी के एक ओवर में 26 रन बटोरे, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर