Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और कई मुख्यमंत्रियों समेत 40 नेताओं को शामिल किया गया है. लिस्ट में बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत चार मुख्यमंत्रियों को जगह दी है.
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने स्टार प्रचारकों की सूची साझा की है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम भी शामिल हैं. राज्य की 80 लोकसभा सीटों के सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती चार जून को होगी.
इन दो चेहरों को मिला मौका
लेकिन इस लिस्ट की खास बात यह है कि बीजेपी ने दो मुस्लिम नेताओं को राज्य में स्टार प्रचराकों की सूची में जगह दी है. योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण को बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. असिम अरुण के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को भी लिस्ट में जगह दी गई है. वह रामपुर से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं.
सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शामिल हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल, केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राज्य सरकार के मंत्री जयवीर सिंह शामिल हैं.
बीजेपी के उत्तर प्रदेश के स्टार प्रचारों की लिस्ट में 40 नेताओं ने रखा गया है. अब राज्य में करीब दो महीने तक यह नेता चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है.