auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 9, 2025 3:45 pm

इन फार्मा शेयरों का बुरा हाल! एक बार फिर ट्रंप की धमकी भारत में मचा हाहाकार……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का टैरिफ बम भारतीय कंपनियों के लिए भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. एक बार फिर ट्रंप ने खासतौर पर तीन बड़े सेक्टर ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और फार्मा सेक्टर से जुड़े आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की धमकी दी है, हालांकि ये किन देशों पर लगाया जाएगा इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन इसका असर इन सेक्टर्स से जुड़ी भारतीय कंपनियों पर दिख रहा है. बात करें, फार्मा कंपनियों की बुधवार को इससे जुड़े शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. इनमें Dr Reddy’s से लेकर Zydus Life जैसे स्टॉक्स शामिल हैं.

घी को गलत तरीके से खा रहे हैं लोग……..’दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक…..

25% टैरिफ के दवाब में ये सेक्टर

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में Auto, Semiconducter और Pharma प्रोडक्ट के आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की बात कही है, तो इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति स्टील और एल्युमिनियम आयात पर भी हाई टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं और ये मार्च 2025 से लागू हो सकता है. Trump Tariff का सबसे बुरा असर दवा कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला है. बुधवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही Nifty Pharma इंडेक्स करीब 3 फीसदी फिसल गया था.

दिनभर गिरावट में कारोबार करते रहे फार्मा शेयर 

फार्मा कंपनियों में गिरावट की बात करें, तो बुधवार को कारोबार के दौरान Dr Reddy’s Lab Share अपने पिछले बंद के मुकाबले 1166 रुपये पर खुला था और ये करीब 5 फीसदी गिरकर 1127 रुपये तक फिसला. इसके अलावा Zydus Lifesciences का शेयर 890 रुपये पर ओपन होने के बाद करीब 5 फीसदी तक फिसलकर 855 रुपये तक आया. वहीं Aurobindo Pharma का शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा फिसला.

इसके अलावा Lupin Share में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिली और 1950 रुपये पर खुलने के बाद ये 4.30 फीसदी तक फिसलकर 1892 रुपये पर आ गया. Abbott Lab के शेयर में भी 1 फीसदी के आस-पास की गिरावट देखने को मिली.

अमेरिका में भारतीय दवा कंपनियों का बड़ा कारोबार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ये कहा है कि फार्मा और सेमीकंडक्टर चिप्स पर टैरिफ 25 फीसदी या इससे ज्यादा हो सकता है. इसके बाद फार्मा शेयरों ने गोता लगाया है. इसके पीछे वजह ये है कि अमेरिका में इन कंपनियों का बड़ा कारोबार है. भारतीय फार्मा कंपनियां अमेरिका को करीब 60 फीसदी के आस-पास जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति करती हैं, जो कि हेल्थ सर्विस की लागत को कम करने में सहायक हैं. लेकिन, आयातित दवाओं पर 25% टैरिफ लगाने के प्लान ने दवा निर्माताओं के लिए चिंताएं पैदा कर दी हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login