Explore

Search

December 26, 2024 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेटी के ससुर को ट्रंप ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी………’अमेरिका की सरकार में समधी साहब!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने से पहले ही फुल फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी कैबिनेट चुन ली है. कई अहम पदों पर उन्होंने अपने करीबियों का चुनाव किया है. इस बीच खबर है कि उन्होंने अरब और मिडिल ईस्ट मामलों के सलाहकार पद के लिए अपने समधी का चुनाव किया है.

ट्रंप ने अरब और मिडिल ईस्ट मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर लेबनान मूल के अमेरिकी कारोबारी मसाद बोलस का चुनाव किया है. मसाद दरअसल ट्रंप की बेटी टिफनी के ससुर हैं. उन्होंने कथित तौर पर ट्रंप के चुनावी प्रचार के दौरान अरब मूल के मुस्लिम और मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की थी.

BB 18: टाइम गॉड टास्क में भिड़े विवियन और करणवीर……..’मुंह पर की एक दूसरे की बेइज्जती……

मिशिगन में ट्रंप की जीत में मसाद की अहम भूमिका थी. यहां के लोगों ने 2020 में बाइडेन के समर्थन में वोट किया था लेकिन इस बार चुनाव में मसाद की मदद से मिशिगन में ट्रंप को जीत मिली. मसाद ने चुनाव प्रचार के दौरान अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें की थी.

मसाद के बेटे माइकल से ट्रंप की बेटी टिफनी की सगाई उनके राष्ट्रपति पद के पहले कार्यकाल के दौरान हुई थी. यह सगाई व्हाइट हाउस में ही हुई ती, जिसके बाद 2022 में दोनों की शादी हुई.

कौन हैं मसाद बोलस?

मसाद का जन्म लेबनान में हुआ था लेकिन वह किशोरावस्था में ही अपने परिवार के साथ टेक्सास चले गए थे, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यस्टन से लॉ की डिग्री ली और अमेरिकी नागरिकता हासिल की.

मसाद के बेटे माइकल और ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स से उनकी बेटी टिफनी की मुलाकात मायकोनोस में अभिनेत्री लिंडसे लोहान के क्लब में हुई थी.

बता दें कि हाल के दिनों में यह दूसरा मामला है कि ट्रंप ने अपने बच्चों के ससुर को कैबिनेट में शामिल किया है. इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपने दामाद जेयर्ड कुश्नर के पिता रियल एस्टेट मोगुल चार्ल्स कुश्नर को फ्रांस में अमेरिकी राजदूत के तौर पर चुना था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर