रेलवे के तमाम कोशिशों के बावजूद रेल हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजस्थान का है। जहां सोमवार को तड़के सुबह राजस्थान के अजमेर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी से टक्कर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार बोगियां पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्री जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन नहीं रुकी। वहीं रेलवे ने इस घटना को लेकर हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है।
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। फिलहाल घटना में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ यात्री चोटिल हैं। वहीं रेलवे ने जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन लाया। फिलहाल रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा ट्रैक की मरम्मत करवाई दा रही है। पटरी से उतरी बोगियों की जांच की जा रही है। टक्कर की वजह से रेलवे के कुछ पोल भी ट्रेन के ऊपर गिर गए हैं, जिन्हें गैस कटर की मदद से काटा जा रहा है।
घटना के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया है कि यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसकी तरफ से बताया गया है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, ‘आज आज दिनांक 18.03.2024 को 01.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिग्नल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का डिरेलमेंट हुआ है, इसकी वजह से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं’। ‘इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। इस गाड़ी के रियर पोर्शन (पीछे के भाग) को अजमेर ले जाया रहा है। रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं।’