Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 6:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आज पानी की आवक बढ़ी: छाए हुए है बादल………’बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 20CM पानी आया…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टोंक जिले समेत बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में गुरुवार सुबह से रात तक रुक रुक कर हुई बारिश से बीसलपुर बांध समेत अन्य बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटे में शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 20 CM पानी बढ़ा है। इसी के साथ बांध का जल.

Monsoon Health Tips: बचने के लिए कुछ टिप्स को जरूर करें फॉलो…….’दिन के समय काटते हैं डेंगू फैलाने वाले मच्छर…….

31 बांधों में 99.19 प्रतिशत पानी आया

बीसलपुर बांध को छोड़कर अन्य 31 बांधों में भी 99.19 प्रतिशत पानी आ चुका है। इनमें भी पानी की आवक बनी हुई है। बीते 24 घंटे में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जिले में औसत बारिश 35.60 MM हुई है। सबसे ज्यादा बारिश टोंक शहर में 79 MM हुई है।

हालांकि मुख्यालय समेत जिले भर में शुक्रवार को तेज या हल्की बारिश दोपहर 12 बजे तक कही भी नहीं हुई। टोडारायसिंह समेत कुछ जगह रुक रूक कर बूंदाबांदी हुई है। आसमान में बादल छाये हुए है।

पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे

टोड़ारायसिंह समेत निवाई, बीसलपुर, घाड़ आदि की ऊंची पहाड़ियों पर बादल टकराकर जाते दिखाई दे रहे है, जो बेहद ही खूबसूरत दिखाई पड़ रहे है। कई लोग इनके पास जाकर इन खूबसूरत नजारों की प्राकृतिक छटा की सेल्फी ले रहे है।

सुहाना हुआ मौसम

मौसम आज भी सुहाना बना हुआ है। शुक्रवार को भी गुरुवार की तरह अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस रहा है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर