डिम्पल मीणा को न्याय दिलवाने के लिए, शहीद स्मारक, गवर्मेँट हॉस्टल, पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने, एम आई रोड, जयपुर मे आज सातवे दिन भी धरना -प्रदर्शन जारी रहेगा जिसमे अधिकतम संख्या मे समाज एवं सर्वसमाज के साथियो की सायं 5.00बजे उपस्थिति आवश्यक है!
डिम्पल को न्याय दिलवाने के लिए “डिम्पल मीणा, न्याय संघर्ष समिति “का गठन किया गया है जिसका संयोजक मुझे बनाया गया है। समिति मे कर्मठ सदस्यों की संख्या को समयानुसार बढ़ाया जा सकता है।
समिति के संयोजक रामस्वरूप मीणा ने बताया कि डिम्पल को न्याय मिलने तक समिति के सभी सम्मानित सदस्य सायं 5.00बजे रोजाना अपने साथ अधिक से अधिक संख्या मे अपने साथियो को साथ लेकर आवश्यक रूप से धरना स्थल पर उपस्थिति होंगे।
उन्होंने बताया कि धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिया किया जा रहा है इसमें किसी भी प्रकार की राजनीती नहीं होगी और जो सदस्य अनुपस्थित रहेगा और सहयोग नहीं करेगा उसको समिति मे नहीं रखा जावेगा।
मेरा उन सभी साथियो से भी अनुरोध रहेगा कि धरना स्थल पर ऐसी कोई एक्टिविटी या विचार नहीं रखे जिससे हमें डिम्पल को न्याय दिलवाने मे परेशानी उठानी पड़े।
आप सभी के अनुमोदन के बाद ही अगले दिन का कार्यक्रम घोषित किया जावेगा इसलिए अपने विचार सकारात्मक रखें और किसी भी व्यक्ति पर व्यक्तिगत रूप से आक्षेप नहीं लगावे।
धरना -प्रदर्शन के दौरान सभी साथी अनुशासन और मर्यादा का विशेष रूप से ध्यान रखे।