Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 4:48 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

केजरीवाल के हेल्थ पर तिहाड़ प्रशासन की रिपोर्ट- ‘सेहत पर लगातार नजर, मिल रहा घर का खाना, वजन में मामूली कमी……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक दिन पहले AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि केंद्र की भाजपा सरकार केजरीवाल को ‘गंभीर बीमारी’ से पीड़ित करने की साजिश रच रही है. उन्होंने दावा किया था कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री का वजन गिरफ्तारी के बाद से 8.5 किलो घट गया है और करीब पांच बार ऐसा हुआ है जब उनका शुगर लेवल 50 mg/dL से नीचे चला गया था. संजय सिंह ने इसे बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा था कि ऐसी स्थिति में केजरीवाल के कोमा में जाने का खतरा है. उन्हें सलाखों के पीछे मारने की साजिश रची जा रही है.

अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के दावों का खंडन करते हुए अरविंद केजरीवाल का हेल्थ अपडेट जारी किया है. जेल अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि AAP नेताओं के इस तरह के दावों का उद्देश्य तिहाड़ प्रशासन को बदनाम करना और दबाव बनाना है. केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए 22 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी. जमानत अ​वधि समाप्त होने के बाद केजरीवाल 2 जून की शाम को तिहाड़ जेल लौट गए थे.

2 जून के बाद 2 किलो कम हुआ है केजरीवाल का वजन

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का वजन 1 अप्रैल को 65 किलो था, जिस दिन वह तिहाड़ की सेंट्रल जेल नंबर 2 में दाखिल हुए थे. जब सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद 10 मई को उन्हें जमानत दी गई, तो उनका वजन 64 किलो था. जब उन्होंने 2 जून को दोबारा आत्मसमर्पण किया तो उनका वजन 63.5 दर्ज किया गया था. वर्तमान में, अरविंद केजरीवाल का वजन 61.5 किलो है. यानी 2 जून के बाद से उनके वजन में सिर्फ 2 किलो की गिरावट आई है. इससे पहले, संजय सिंह ने कहा था कि जब केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था तब उनका वजन 70 किलो था और यह घटकर 61.5 किलो रह गया है. AAP सांसद ने दावा किया था कि तेजी से वजन कम होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत है.

Bigg Boss Ott 3 : क्या लवकेश कटारिया के उकसाने पर अरमान मलिक ने मारा था विशाल पांडे को थप्पड़…….’

डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक डाइट ले रहे केजरीवाल

तिहाड़ जेल के चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अदालत के आदेश के तहत डॉक्टरों द्वारा निर्धारित डाइट का पालन कर रहे हैं, जिसमें घर का बना खाना भी शामिल है. उनके वजन में कमी कम मात्रा में भोजन या कम कैलोरी सेवन के कारण हो सकती है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बयान में कहा है, ‘विचाराधीन कैदी (अरविंद केजरीवाल) को सेंट्रल जेल नंबर 2 में चौबीसों घंटे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में रखा गया है. उसके स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी की जा रही है और रोज जांच हो रही है. तिहाड़ जेल के मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने विचाराधीन कैदी के द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर जो जरूरी दवाएं लिखी हैं, वे सब दी जा रही हैं.’

केजरीवाल के सभी वायटल सामान्य सीमा के भीतर हैं

संजय सिंह के इस दावे कि जेल में केजरीवाल का ब्लड शुगर कई बार 50 mg/dL से नीचे जा चुका है, तिहाड़ जेल ने कहा है, ‘वर्तमान में, मेडिकल बोर्ड की सलाह के अनुसार कैदी के ब्लड शुगर की निगरानी की जा रही है और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार उपचार और आहार प्रदान किया जा रहा है. मेडिकल बोर्ड के अनुसार, उनके सभी महत्वपूर्ण वायटल इस समय सामान्य सीमा के भीतर हैं.’ जेल अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता निराधार आरोप लगा रहे हैं. उनके द्वारा जेल प्रशासन को परेशान करने और जनता को भ्रमित व गुमराह करने के इरादे से गलत जानकारी साझा की जा रही है.

तिहाड़ ने माना केजरीवाल का वजन घटा है: संजय सिंह 

जवाब में, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट पुष्टि करती है कि अरविंद केजरीवाल का वजन कम हो गया है और उनका ब्लड शुगर लेवल कई गुना नीचे चला गया है. उन्होंने कहा, ‘अगर शुगर लेवल कम है, तो व्यक्ति नींद में कोमा में जा सकता है. ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा होता है.’ आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल का परिवार और शुभचिंतक उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. दिल्ली बीजेपी ने AAP पर पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अदालत को ‘गुमराह’ करने और यह सुनिश्चित करने के लिए ‘नाटक’ कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल जाए.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर