Explore

Search

November 13, 2025 11:00 pm

यह होगी आखिरी सीरीज, फैन्स को झटका……’रोहित-विराट के बाद एक बड़ा खिलाड़ी लेगा संन्यास……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर प्लेयर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वह रिटायरमेंट ले लेंगे. 21 जुलाई से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज में आंद्रे रसेल को चुना गया है. लेकिन वो सीरीज के बीच में ही संन्यास ले लेंगे.

इस वजह से तेजी से बढ़ रही कीमत……’कॉफी अब होगी और महंगी!

आंद्रे रसेल कब लेंगे रिटायरमेंट?
आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे 5 मैच नहीं खेलेंगे. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रसेल दूसरे मैच के बाद ही संन्यास ले लेंगे. सीरीज का दूसरा मैच 23 जुलाई को सबीना पार्क किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा. ये मैच रसेल का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा.
37 साल के आंद्रे रसेल ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 15 नवंबर को पहला और अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था. इसके 6 महीने बाद 2011 में रसेल ने टी20 और वनडे में डेब्यू किया था.
आंद्रे रसेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
टेस्ट- 1 मैच में 2 रन और 1 विकेट
वनडे- 56 मैचों 1034 रन और 70 विकेट
टी20- 84 मैचों में 1078 रन और 61 विकेट
आंद्रे रसेल ने वनडे में 4 और टी20 में 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92* का है, जो एक रिकॉर्ड है. रसेल की ये पारी नौवें नंबर पर खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी (वनडे में) है.
2 बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रसेल
अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे. रसेल उससे पहले ही संन्यास लेने जा रहे हैं. बता दें वह अपने करियर में 2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, दोनों में आंद्रे रसेल ने अहम् भूमिका निभाई थी. 2016 के सेमीफाइनल में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 20 गेंदों में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन दिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेडिया ब्लेड्स, अकील होसेन, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर