auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 17, 2025 1:16 pm

इस ट्रिक से 10 सेकंड में खुल जाएगी पोल……’रिश्तेदार की आवाज क्लोन कर लोगों को ठग रहे साइबर अपराधी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कॉल करके अपने आप को रिश्तेदार बताकर साइबर ठगी का मामला नया नहीं है, लेकिन इसमें जालसाजों ने तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों की जेब खाली करने का एक नया तरकीब निकाला है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ठग लोगों के रिश्तेदार के वॉयस का क्लोन बनाते हैं और फिर उनकी जीवन भर की कमाई चपत कर देते हैं.

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार कानपुर के एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपराधियों ने शिकार बना लिया. इस बुजुर्ग व्यक्ति को उनके रिलेटिव बनकर, जो सऊदी अरब में रहते हैं, की क्लोन वॉयस से 1 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए. आरोपी ने व्हाट्सऐप कॉल पर ऑपरेशन की बात करके बुजुर्ग व्यक्ति से पैसे ट्रांसफर कराए गए.

Health News: किन बातों का रखना चाहिए ध्यान……’ब्रेन, हार्ट और लंग्स दौड़ते वक्त हमारे ऑर्गन पर क्या असर होता है……

क्या है Modus operandi?

अपराधी सोशल मीडिया (YouTube, Instagram), वॉइसमेल, पुराने कॉल रिकॉर्डिंग आदि से कुछ सेकंड का ऑडियो निकाल लेते हैं. इसके बाद उसी का AI क्लोन तैयार किया जाता है. यह सुनने में हू-ब-हू ओरिजिनल आवाज जैसी लगती है. इसके बाद अपराधी कॉल या वॉयस मैसेज भेजता है, जो आपके किसी परिचित की आवाज जैसी होती है. Caller ID भी अक्सर बदल दी जाती है ताकि वह किसी भरोसेमंद व्यक्ति या स्थानीय नंबर जैसी दिखे.

कॉल करके अपराधी बताते हैं कि आपके बेटे/बेटी/भाई/बड़ी मुश्किल में है. दुर्घटना, गिरफ्तार, पैसे की जरूरत जैसे बहाने बनाकर आपको गुमराह करते हैं. कई बार कॉल पर आपके परिजन की क्लोन आवाज भी सुनाई जाती है, जिससे आपको और भी अधिक विश्वास हो जाता है और पैसे भेज देते हैं.

इससे कैसे बचें?
  • कॉल आते ही भरोसा न करें. जिस परिचित के नाम से कॉल आया हो उनसे कॉल करके इसकी पुष्टि करें
  • अपने परिवार में एक गुप्त शब्द पहले से रखें. जब भी कोई पैसे के लिए कॉल करे, उसे वह सेफ-वर्ड पूछें.
  • यदि सेफ-वर्ड नहीं पता हो तो निजी बात करें जैसे “कल रात हमने क्या खाया?” या कोई बचपन की याद; स्कैमर इसका जवाब नहीं दे पाएगा.
  • स्कैम अक्सर 5 मिनट में भेजो जैसे दबाव बनाते हैं. ऐसे में ठंडा दिमाग रखें और तत्काल फैसले से बचें.
  • किसी भी कॉलर को अपना OTP, बैंक डिटेल या पासवर्ड ना बताएं. असली रिश्तेदार भी ऐसा नहीं मांगेंगे.
  • अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम और सेफ्टी सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें, जिससे स्कैमर की पहचान हो सकेगी.
यहां करें पर रिपोर्ट करें

अगर आप या आपके आसपास कोई भी इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो चुका है तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (National Helpline Number) 1930 पर शिकायत करें या फिर भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login