इंग्लैंड में DSP का बल्ला ऐसे गरजा कि देखने वाले दंग रह गए. उन्होंने अपना शतक सिर्फ 82 गेंदों में पूरा किया. 14 तो सिर्फ चौके मारे, जिसमें 12 आउट साइड ऑफ स्टंप की गेंदों पर जड़े. अब आप सोच रहे होंगे कि DSP का धाकड़ खेल तो ठीक है मगर ये हैं कौन? टीम इंडिया में आमतौर DSP के नाम से सिराज फेमस हैं.
लेकिन, उस DSP का तो जलवा मैनचेस्टर में दिखेगा. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो तेलंगाना पुलिस में नहीं बल्कि पंजाब पुलिस में DSP हैं. नाम है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस कप्तान में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में सिर्फ धुआंधार शतक नहीं लगाया है बल्कि गले की हड्डी बन चुके 266 दिनों के लंबे इंतजार को भी खत्म किया.
हरमनप्रीत कौर के शतक से जीती टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के आखिरी मैच जोरदार शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई. उनके जमाए धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने 318 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम को हार मानने को मजबूर होना पड़ा. अब आप कहेंगे कि हरमनप्रीत कौर ने तो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक 82 गेंदों में लगाया, फिर उन्होंने 28 गेंदों में उसे कैसे पूरा किया?
अर्धशतक से शतक सिर्फ 28 गेंदों में पूरा किया
इसमें दो राय नहीं कि हरमनप्रीत कौर ने 82 गेंदों में ही अपने वनडे करियर का 7वां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया. लेकिन, उस शतकीय पारी के दौरान अर्धशतक से शतक तक पहुंचने में उन्होंने बस 28 गेंदें ही खेलीं. हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक 54 गेंदों पर पूरा किया था. जबकि शतक तक पहुंचने के लिए आगे उन्होंने 28 गेंदें ही और खेली.
266 दिन का ये इंतजार भी किया खत्म
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में जमाए शतक के साथ हरमनप्रीत ने अपने वनडे करियर में पूरे 266 दिन से चले आर फिफ्टी प्लस स्कोर ना बना पाने के इंतजार को भी खत्म किया. इस इंतजार में फैंस और क्रिकेट पंडित इतने उब से गए थे कि उन्होंने हरमनप्रीत को टीम से ड्रॉप करने या उनके संन्यास ले लेने तक की बातें करनी शुरू कर दी थीं. लेकिन, अब इस एक शतक से हरमनप्रीत ने लोगों के सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं.
बना डाला ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
सीरीज की निर्णायक लड़ाई में शतक लगाकर हरमनप्रीत कौर ने एक रिकॉर्ड भी बनाया. वो इंग्लैंड में खेले वनडे में 3 शतक जड़ने वाली पहली विदेशी बल्लेबाज बन गई हैं. पहला शतक उन्होंने इंग्लैंड के मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की नाबाद पारी खेलते हुए बनाया था. दूसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 143 रन की नाबाद पारी के जरिए बनाया था. और, अब उन्होंने 102 रन बनाए हैं.
