Explore

Search

November 14, 2025 12:52 pm

100 रुपये पर बचेंगे इतने पैसे, यूज होगा ये फॉर्मूला……’UPI पेमेंट पर अब सरकार देगी डिस्काउंट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

UPI Vs Credit Card: आजकल लोग इतने तरह के क्रेडिट कार्ड रखते हैं ताकि उन्हें हर जगह किसी न किसी क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट मिले या कोई और फायदा हो जाए. लेकिन मान लीजिए अगर ये सारे फायदे आपको QR कोड स्कैन कर UPI से ही मिल जाए तो? दरअसल सरकार एक ऐसे प्लान पर काम कर रही है जिससे UPI से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने से सस्ता हो सकता है. चलिए जानते हैं कैसे?

क्या है सरकार का प्लान?

सरकार चाहती है कि UPI से पेमेंट करने के जो फायदे हैं जैसे कि उसमें कोई ट्रांजैक्शन फीस नहीं लगती, वो सीधे ग्राहकों को मिले. इसके लिए उपभोक्ता मंत्रालय एक प्लान बना रहा है जिसमें UPI इस्तेमाल करने वालों को छूट मिल सकती है.

Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……

दरअसल जब आप क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो दुकानदार को 2-3 प्रतिशत की फीस (MDR) बैंक और पेमेंट गेटवे (जैसे Visa, MasterCard) को देनी पड़ती है. जैसे अगर आपने 100 रुपये का सामान कार्ड से खरीदा तो दुकानदार को सिर्फ 98 रुपये मिलते हैं, 2 रुपये फीस में कट जाते हैं.

लेकिन UPI में ऐसा कुछ नहीं है दुकानदार पूरे 100 रुपये अपने पास रखता है क्योंकि UPI में कोई MDR नहीं होता.

तो क्या बदलेगा?

अगर ये योजना लागू होती है तो UPI यूजर को सीधे 2 रुपये की छूट मिल सकती है. यानी वही सामान अगर कोई UPI से खरीदे तो उसे 98 रुपये देने होंगे, लेकिन अगर कोई क्रेडिट कार्ड से खरीदे तो 100 रुपये देने होंगे. इसका फायदा साफ है. लोग ज्यादा UPI का इस्तेमाल करेंगे.

इसके लिए सरकार, बैंकिंग सेक्टर, ई-कॉमर्स कंपनियां, उपभोक्ता समूह, NPCI और DFS मिलकर इस प्लान को आगे बढ़ाने की दिशा में बातचीत कर रहे हैं. जून में इसे लेकर एक बड़ी बैठक भी होगी. अगर ये योजना लागू होती है, तो ग्राहकों को सीधे UPI इस्तेमाल करने का फायदा मिलेगा, UPI को और बढ़ावा भी मिलेगा और भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगा.

लेकिन इसमें एक पेंच है

हां, दरअसल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया चाहती हैं कि UPI और RuPay पर भी कुछ हद तक MDR लगे. उनका कहना है कि जीरो फीस की वजह से कंपनियां अपने सिस्टम में सुधार, साइबर सुरक्षा और नई तकनीक में निवेश नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने सुझाव दिया है कि बड़े व्यापारियों पर 0.3% की MDR लागू किया जाना चाहिए.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर