भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद ही रोमांचक हो गई है. लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड जीता, उसके बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बाजी मारी और अब लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने फिर पलटवार किया. लॉर्ड्स में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब थी लेकिन अंत में उसे 22 रनों से हार मिली.
अब दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में मुकाबला है, 23 जुलाई को ये मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही बड़ा फैसला लिया है. भारतीय टीम के खेमे से खबर है कि वो मैनचेस्टर से पहले कहीं और जाएगी वहीं इंग्लैंड ने तो अपने खिलाड़ियों को ही घर भेज दिया है.
भारत-इंग्लैंड के खेमे से आई बड़ी खबर
भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद अब सीधे मैनचेस्टर नहीं जाएगी. टीम इंडिया मैनचेस्टर की बजाए बेकिनहम जाएगी जहां भारतीय टीम ने दौरे से पहले काफी दिनों तक प्रैक्टिस की थी. बेकिनहम में टीम इंडिया 17 जुलाई से प्रैक्टिस करेगी. बेकिनहम में तैयारी कर टीम इंडिया कब मैनचेस्टर पहुंचेगी इसके बारे में अबतक कोई खबर नहीं मिली है.
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद अपने खिलाड़ियों को छुट्टी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए हैं और वो अब सोमवार को मैनचेस्टर पहुंचेंगे. लॉर्ड्स टेस्ट की थकान को दूर करने के लिए इंग्लैंड ने ये फैसला लिया है.
इंग्लैंड की टीम में हुआ है बड़ा बदलाव
वैसे इंग्लैंड की टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. चोट के चलते ऑफ स्पिनर शोएब बशीर टीम से बाहर हो गए हैं उनकी जगह लियम डॉसन टीम में आए हैं. दिलचस्प बात ये है कि बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद जैक क्रॉली टीम में बरकरार हैं. जैकब बेथल भी स्क्वाड में शामिल हैं. सवाल ये है कि क्रॉली की जगह बेथल को मौका मिलेगा?
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियम डॉसन, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जॉश टंग, क्रिस वोक्स.
