आईपीएल 2025 का दुबारा आगाज 17 मई से बेंगलुरू से होने वाला है। दोबारा शुरू होने पर इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के कारण 9 मई को स्थगित कर दिया गया था।
वहीं टूर्नामेंट में अभी शेष मुकाबले 6 वेन्यू बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली , लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। फिर से शुरू होने के ऐलान के बाद फ्रेंचाइजी का ध्यान अब खिलाड़ियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अपने ट्रेनिंग कार्यक्रमों को फिर से संगठित करने और फिर से तैयार करने में है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अभी भी संशय है।
किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….
IPL 2025 में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के आरसीबी के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। फिलहाल आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
- लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी और नुवान तुषारा भी आरसीबी का हिस्सा हैं। उनकी वापसी होने चाहिए। आरसीबी का आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
- ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ट्रेविस हेड का SRH में वापसी करना तया है। हालांकि, उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
- ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और जेक-फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिसास हैं। लेकिन उनका लौटना भी संदिग्ध है। डीसी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
- गुजरात टाइटंस के लिए साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएट्जी के लिए उपलब्ध हैं। जीटी आईपीएल 2025 में पॉइट्ंस टेबल में टॉप पर है।

Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप