वैश्विक मंदी और तनाव के बावजूद उत्तर प्रदेश के उत्पादों का दुनिया में दबदबा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने 24-25 के अप्रैल से नवंबर तक जारी आंकड़े भी विदेशी कारोबार में उछाल की तस्दीक कर रहे हैं। आठ माह में प्रदेश से विदेशों में 14.09 बिलियन डॉलर के उत्पाद भेजे गए हैं। यह पिछले साल इस अवधि की तुलना में 6200 करोड़ ज्यादा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन समेत विश्व के कई देश बड़े खरीदार बनकर उभरे हैं।
इस वजह से प्रदेश का विदेश कारोबार में जबरदस्त उछाल आया है। इस वर्ष अप्रैल-नवंबर तक 14.09 बिलियन डॉलर विदेशी कारोबार हुआ है। वहीं 23-24 में इस अवधि में 13.36 बिलियन डॉलर का सामान अलग-अलग देशों में भेजा गया। इस बार 0.73 बिलियन डॉलर यानी लगभग 6200 करोड़ अधिक निर्यात हुआ। निर्यात में यूपी देश में पांचवें स्थान पर है। पहले स्थान पर गुजरात है, दूसरे पर महाराष्ट्र है। वहीं तीसरे पर तमिलनाडु व चौथे स्थान पर कनार्टक है।
इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग की सबसे अधिक डिमांड
प्रदेश से सर्वाधिक निर्यात इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का हो रहा है। दूसरे स्थान पर इंजीनियरिंग का सामान भी विदेशों में भेजा जा रहा है। मीट-डेयरी के साथ-साथ लेदर प्रोडक्ट भी विदेशों में खूब पसंद किए जा रहे हैं। इनके खरीदार भी यूरोपियन देशों में अच्छी-खासी संख्या में हैं। फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि यह प्रदेश की उन्नति का उदाहरण है। इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग से जुड़े उत्पादों की डिमांड तो बड़े देशों से भी लगातार हो रही है।
लेदर की डिमांड से कानपुर के कारोबारी भी गदगद
लेदर संबंधित प्रोडक्ट की डिमांड भी दुनिया में तेजी से बढ़ी है। इससे कानपुर के कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं। कच्चा माल व तैयार प्रोडक्ट के निर्यात पर सीएलई के रीजनल चेयरमैन असद इराकी का कहना है कि यह हमारे लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से लेदर इंडस्ट्री कठिन दौर से गुजर रही है। एक बार फिर विदेशों में डिमांड बढ़ने से कानपुर-उन्नाव कारोबार को भी फायदा पहुंचेगा।
सबसे ज्यादा निर्यात होने वाले पांच उत्पाद
उत्पाद इस वर्ष (अप्रैल-नवंबर) बीते साल (अप्रैल-नवंबर)
इलेक्ट्रॉनिक 3.47 बिलियन डॉलर 2.88 बिलियन डॉलर
इंजीनियरिंग 2.84 बिलियन डॉलर 2.73 बिलियन डॉलर
मीट-डेयरी 1.56 बिलियन डॉलर 1.52 बिलियन डॉलर
रेडीमेड गारमेंट 1.25 बिलियन डॉलर 1.15 बिलियन डॉलर
लेदर 813.60 मिलियन डॉलर 806.16 मिलियन डॉलर