एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर किस ब्रांड का नाम लिखा होगा। उसका फैसला अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। मंगलवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक इन्विटेशन जारी किया। बता देंकि, इससे पहले ड्रीम 11 भारतीय टीम को मुख्य स्पॉन्सर था लेकिन देश में नए गेमिंग बिल के पास होने के बाद ड्रीम 11 ने स्पॉन्सरशिप से पीछे हट गया। जिसके बाद क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले नए प्रायोजक की तलाश में है।
बीसीसीआई ने नेशनल टीम के लिए प्रमुख स्पॉन्सर अधिकारों के लिए इंट्रेस्ट जताने के लिए इन्वाइट भेजा है। जिसमें लिखा है कि, बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम के मेन स्पॉन्सर राइट हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बिड लगाने के लिए आमंत्रित करता है। बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम के प्रमुख प्रायोजक अधिकार हासिल करने वाले को 5,00000 रुपये जमा कराना होगा।
एक्सपर्ट की राय……’रोजाना 21 दिनों तक स्प्राउट्स खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……
टीम इंडिया के स्पॉन्सर्स लिस्ट
इससे पहले विल्स, सहारा, स्टार, ओपो और बाइज्यूस भारतीय क्रिकेट टीम के मुक्य स्पॉन्सर रहे हैं। बता दें कि, ड्रीम 1 ने 2023 में बाज्यू की जगह टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजन बना था और ये डील 358 करोड़ रुपये में हुई थी। ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एंव विनियमन विधेयक 2025 के आने के बाद से ड्रीम 11 ने बीच में ही डील खत्म कर दिया, जो उसका अधिकार था। जिसके बाद अब बीसीसीआई नए स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है।
