Explore

Search

December 23, 2024 8:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

Post Office Saving Scheme: नहीं है कोई जोखिम, पैसे भी सुरक्षित……..’सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने पर बनेगा लाखों का फंड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज कल के इस अर्थ युग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी कोई बड़ा निवेश कर मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स बेहद पॉपुलर हैं। इसके जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit – RD) है। इसमें आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहेगा। यानी किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। जितना पैसा निवेश करेंगे। उससे कहीं ज्यादा रिटर्न मिलेगा। हर महीने सिर्फ 5000 रुपये निवेश करने पर 8 लाख रुपये तक की मोटी रकम जुटा सकते हैं। वहीं 10,000 रुपये जमा करने पर 16 लाख का मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।

बता दें कि डाक घर की डिपॉजिट पर भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है। जब कि बैंकों में जमा पर अधिकतम 5 लाख तक ही रकम सुरक्षित रहती है। इस तरह, हर महीने छोटी बचत को निवेश कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं।

Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम से करें मोटी कमाई

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ऐसी स्कीम है। जो छोटी बचत को बढ़ावा देती है। वैसे तो इसकी मैच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। डाक घर की RD में हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा करना होता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसके जरिए शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) की दर से ब्याज मिलेगा। RD में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा मिलती है।

ऐसे बनाएं 8 लाख का फंड

अगर आप हर महीने डाक घर की RD में 5,000 रुपये जमा करते हैं। तब 10 साल की अवधि में मैच्योरिटी पर 8,54,272 रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की RD पर मौजूदा समय में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है।

लग सकता है जुर्माना

निश्चित समय पर जमा नहीं करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। यह प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रुपये होगी। कहने का मतलब ये हुआ कि अगर आप कोई भी किश्त जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपको 1 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं 4 बार किश्त न भरने पर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

लोन की है सुविधा

एक साल के बाद जमा रकम का 50 फीसदी तक एक बार लोन लेने की भी सुविधा मुहैया कराई जाती है। जिसे ब्याज के साथ एकमुश्त रिपेमेंट किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस अकाउंट को एक डाक घर से दूसरे में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसे IPPB सेविंग अकाउंट के जरिए ऑनलाइन भी किश्त जमा कर सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर