Explore

Search

February 5, 2025 9:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

खाने ही जा रही थी महिला कि निकल गई चीख: आइसक्रीम में थी कटी हुई इंसानी उंगली….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आइसक्रीम के अंदर इंसानी उंगली

जरा सोचिये आप कुछ खा रहे हों और उस खाने वाली चीज में कोई कटा हुआ मानव अंग निकल जाए. इस बात को सोचने मात्र से ही आपके रोंगटे जरूर खड़े हो गए होंगे. लेकिन ऐसा महाराष्ट्र के मुंबई में सच में हुआ है. एक महिला ने ऑनलाइन ऐप के जरिए खाने के लिए 3 आइसक्रीम का ऑर्डर दिया. डिलीवरी होते ही महिला ने आइसक्रीम की पैकिंग खोली. वो उसे खाने ही वाली थी कि तभी उसे आइसक्रीम में इंसानी उंगली नजर आई.

यह देखते ही महिला के होश फाख्ता हो गए. उसके मुंह से चीख निकल पड़ी. उसने घबराते हुए पहले तो आइसक्रीम को रख दिया. उसे लगा कि शायद उसे कोई धोखा हुआ है. लेकिन जब उसने दोबारा आइसक्रीम को देखा तो पता चला कि वो सच में ही 2 सेंटीमीटर की इंसानी उंगली है.

कमाल की डाइट: फ्रांस की ये डाइट बनी पुरुषों की पहली पसंद; पांच महीने में आधा वजन घटाएं….

रिपोर्ट आने का इंतजार

महिला ने तुरंत इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी. फिर मलाड पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने इंसानी उंगली समेत आइसक्रीम को जांच के लिए भिजवा दिया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि अभी आइसक्रीम और इंसानी उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. उंगली महिला या पुरुष, किसकी है, इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.

चर्चा का विषय बनी ये घटना

बहरहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. अब तक तो खाने की चीजों में छिपकली, चूहे और अन्य कीड़े मिलने की खबरें आती रही हैं. लेकिन इंसानी अंग के मिलने से हड़कंप मच गया है. सभी लोग यही सोच रहे हैं कि यह कैसे हो सकता है. सोशल मीडिया पर भी यह खबर खूब वायरल हुई है. बताया जा रहा है कि यम्मो आइसक्रीम एक नामी ब्रांड है. अब पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है, ये तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर