Explore

Search

December 22, 2024 6:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आरोपों पर आई व्हाइट हाउस की सफाई…….’शहीदों को देनी थी अंतिम विदाई और सोते रहे बाइडेन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस खुलासे की माने तो साल 2021 में अफगानिस्तान में मारे गए अमरिकी सैनिको के अंतिम समारोह बाइडेन पर सोने का आरोप लगा है. बाइडेन के सोने के कारण सैनिको के परिवारों को शव लेने के लिए 3 घंटे से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा था. हालांकि इन आरोपों को लेकर व्हाइट हाउस ने खंडन किया है.

26 अगस्त, 2021 को कई आत्मघाती बम विस्फोटों में काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी गई थी. जिनके शवों को अमेरिका लाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति को शहीद जवानेां को श्रद्धांजली देनी थी. लेकिन इसी दौरान उन पर सोने का आरोप लगा है.
क्या बोले जवानों के परिवार के लोग

अफगानिस्तान में मारे गए अमेरिकी जवान की बहन रोइस मैक्कलम ने मीडिया को बताया कि हमें अपने भाई का शव लेने के लिए तीन घंटे इंतजार कराया गया, क्योंकि उस वक्त राष्ट्रपति अपने प्लेन में सो रहे थे.

एक दूसरे सैनिक टेलर हूवर के पिता डेरिन हूवर ने भी बताया कि हमें कई घंटों तक एक ऑफिस में बैठकर इंतजार कर रहे थे. क्योंकि उस समय राष्ट्रपति सो रहे थे. हम मूर्खों की तरह केवल इंतजार ही कर सकते थे. इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते थे.
व्हाइट हाउस ने दावों का किया खंडन

सैनिकों के परिवार की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद व्हाइट हादस की तरफ से भी बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस ने इस तरह के सभी दावों का खंडन किया है. इसके साथ ही कहा कि ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ है.

इस हादसे में मारे गए सैनिकों की चौथी बरसी के मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि वहां मारे गए जवानों के प्रति पूरा देश उनका कर्जदार है. जिसे हम किसी भी तरह से नही चुका सकते हैं. वे एक देशभक्त थे, और उन्होंने अपने देश के लिए बलिदान दिया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर